धोखे से 7 करोड़ की जमीन पर कब्जे के आरोप में 5 पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 10:09 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): रिहायशी कालोनी काटने के लिए बिना राशि चुकाए 7 एकड़ जमीन पर कब्जा करने के आरोप के तहत पुलिस ने 2 महिलाओं सहित 5 व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। 
एस.एस.पी. को दी शिकायत में जगपाल सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव मंढियानी हाल निवासी गांव सियाना (बलाचौर) ने बताया कि वह परिवार सहित अपने ससुराल घर में रहता है। उसकी पत्नी अपनी माता-पिता की इकलौती संतान थी जिसके चलते परिवार की सारी जमीन उसके नाम पर आई थी।

उसने बताया कि उसकी पत्नी की गांव सियाना में अस्पताल के सामने करीब 8 एकड़ जमीन है। उसने बताया कि गांव ढाहा निवासी टिक्का सिंह पुत्र श्रीराम तथा उसके रिश्तेदारों ने मिलकर एक साजिश के तहत उसे तथा उसकी पत्नी को गुमराह करके उक्त 8 एकड़ भूमि का प्रति एकड़ 1 करोड़ रुपए के हिसाब से सौदा करके कालोनी काटने के लिए एक कंपनी के तहत बिना कोई राशि चुकाए उनसे लेकर प्लाट काट कर बेच दी है। 

उसने बताया कि पैसे मांगने पर उन्होंने तहसील गढ़शंकर के गांव रायपुर गुजरा में 14 एकड़ भूमि का बयाना करवाने तथा बाद में पोजेवाल में 8 एकड़ जमीन देते हुए कहा कि जब उक्त जमीन बिक जाएगी तो उनकी राशि दे दी जाएगी, लेकिन उक्त जमीन पर लगे पापुलर के पेड़ भी स्वयं काटने शुरू कर दिए तथा विरोध करने पर गाली-गलौच तथा मार-पिटाई पर उतर आए। शिकायतकर्ता ने बताया कि अपने मायके परिवार की पूरी जमीन खुर्द-बुर्द होने के चलते उसकी पत्नी दिमागी तौर पर डिप्रैशन में चली गई है तथा अपना होश भी खो चुकी है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी जमीन वापस दिलवाने अथवा उसके पैसे वापस करवाने तथा आरोपियों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई की मांग की है। 

उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. बलाचौर की ओर से करने के उपरान्त दी गई रिपोर्ट में बताया कि शिकायतकत्र्ता की 7 एकड़ जमीन का सौदा प्रति एकड़ 1 करोड़ रुपए करके आरोपियों ने 7 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है। उक्त जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मनजीत कौर निवासी ढेर, टिक्का सिंह पुत्र श्रीराम निवासी ढाहा, केवल सिंह पुत्र भगत राम निवासी माधोपुर, सुखवेद सिंह पुत्र भगत राम निवासी माधोपुर तथा सुखदीप कौर पत्नी केवल सिंह निवासी माधोपुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

swetha