विदेश भेजने के नाम पर ठगी, एजैंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jan 24, 2019 - 04:01 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): विदेश भेजने का झांसा देकर 1.20 लाख रुपए की ठगी करने वाले एजैंट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधडी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी.को दी शिकायत में तिलक राज पुत्र मदन लाल निवासी नवांशहर ने बताया कि उसने ट्रैवल एजैंट संजीव कुमार के साथ रश्यिा जाने का सौदा 1.40 लाख रुपए में किया था तथा उक्त एजैंट को विभिन्न तारीखों पर 1.20 लाख रुपए दिए थे। परन्तु उक्त एजैंट ने उसे विदेश भेजने के स्थान पर जाली टिकट तथा बीजा बना कर दे दिया।

पुलिस को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा आरोपी एजैंट के खिलाफ कानूनी कारवाई करने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी.नवांशहर द्वारा करने तथा डी.ए.ली गल का परामर्श लेने के उपरान्त एजैंट संजीव कुमार उर्फ बिट्टू के खिलाफ धौखाधडी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

 

Anjna