NRI से रिंग सैरेमनी कर सोने के गहने व नकदी हड़प की दूसरे से शादी,मामला दर्ज

punjabkesari.in Monday, Feb 04, 2019 - 09:50 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): प्रवासी भारतीय से मंगनी करके सोने के गहने आगे बेचने, 5 लाख रुपए की राशि हड़पने और मंगेतर को छोड़कर अन्य व्यक्ति से शादी करने वाली महिला के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एडिशनल डायरैक्टर जनरल आफ पुलिस और एन.आर.आई. एंड वुमैन विंग को दी शिकायत में निर्मल सैनी पुत्र लेट अजीत सिंह निवासी गढ़शंकर हाल निवासी कनाडा ने बताया कि उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है और वह अपने बच्चों की सहमति से दूसरी शादी करना चाहता था।

इसके तहत उसके एक दोस्त ने उसे निशा सल्लन नाम की लड़की से मिलाया जो तलाकशुदा थी और वह भी दूसरी शादी करना चाहती थी। उसने बताया कि दोनों परिवारों की सहमति से उसकी 9 दिसम्बर 2017 को उक्त निशा सल्लन के साथ नवांशहर के चंडीगढ़ रोड स्थित एक होटल में रिंग सैरेमनी हो गई। इसके बाद वह वापस कनाडाचला गया जहां उसकी निशा सल्लन के साथ दिन में 3-4 बार बात होती रहती थी। उसने बताया कि उक्त निशा ने उसके साथ शादी का ड्रामा रच कर उससे सोने के 2 सैट, हार, 3 रिंग्स, 1 एक्टिवा, मोबाइल एप्पल, कैमरा सहित 5 लाख रुपए की राशि ले ली। निर्मल सैनी ने बताया कि उक्त निशा ने उसे फोन पर बताया कि उसके गहने और नकदी चोरी हो गए हैं जिस संबंधी जब उसने अपने दोस्त को पता करने के लिए कहा तो उक्त चोरी की जानकारी पूरी तरह झूठी निकली। उसे पता चला कि निशा ने सोने के गहने किसी सुनार को बेच दिए हैं तथा किसी अन्य व्यक्ति से शादी भी कर ली है। 

पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि निशा सल्लन ने उससे शादी का झांसा देकर उसके सोने के गहने, कीमती सामान और नकदी लेकर धोखा किया है। उसने पुलिस से उक्त निशा के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच के बाद एन.आर.आई. थाने की पुलिस ने निशा सल्लन निवासी गांव कुलाम (नवांशहर) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Anjna