गैर कानूनी ढंग से विदेश भेजने वाले 2 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Feb 14, 2019 - 01:33 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने डायरैक्टर आफिस आफ प्रोटैक्टर जनरल आफ इमीग्रेटस की शिकायत पर गैर कानूनी ढंग से विदेश भेजने वाले 2 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

डी.जी.पी. पंजाब की मार्फत भेजी गई शिकायत में डायरैक्टर प्रोटैक्टर जनरल आफ इमीग्रेशन कर्नल राहुल दत्त द्वारा भेजी गई शिकायत में बताया गया कि दीपा पुत्र हरमेश लाल निवासी गांव भंबिया थाना गढ़शंकर हाल निवासी मोहल्ला पैरसिया गढ़शंकर तथा हरदीप सिंह पुत्र कुंदन लाल निवासी मुकंदपुर लोगों से पैसे ऐंठ कर गलत ढंग से विदेश भेजने का काम करते हैं जबकि वह इमीग्रेशन एक्ट के तहत रजिस्टर्ड नहीं है जो कि इमीग्रेशन एक्ट 1983 की धारा 10 तथा 24 का उल्लंघन है। थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने उक्त शिकायत के आधार पर दीपा तथा हरदीप सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

Anjna