विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, Agents के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2024 - 06:27 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 11.50 लाख रुपए की ठगी करने वाले एजेंटों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में कश्मीर चंद पुत्र सीबू राम निवासी चाहड़मजारा, उस्मानपुर जिला शहीद भगत सिंह नगर ने बताया कि उसकी पुत्री नरिन्द्र कौर विदेश जाने की इच्छुक थी।

उसने बताया कि उसकी पुत्री की मुलाकात रमन बांसल के साथ हुई, जिसे उसने अपने विदेश जाने के संबंध में बात की। रमन बांसल ने उसे बताया कि उसका भाई मनीष बांसल विदेश भेजने का काम करता है तथा उसने नरिन्द्र कौर को मनीष से मिलवाया। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि मनीष बांसल ने बताया कि वह उसे पुर्तगाल भेज देगा, जहां से वह शैनेगन वीजा से 25 देशों में कहीं भी जा सकती है। उसने बताया कि इस दौरान उसने अपनी बेटी का पासपोर्ट तथा 30 हजार रुपए की राशि देकर वीजा लगवाने का सौदा किया। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि मनीष बांसल ने उन्हें एक टिकट दिखाई तथा उन्हें दिल्ली बुलाया।

दिल्ली जाने पर वहां मनीष ने उनकी मुलाकात राजवीर से कराई तथा एक टिकट देकर कहा कि नरिन्द्र कौर को दिल्ली से मुंबई जाना होगा, वहां से उसे रिपब्लिक से पुर्तगाल पहुंचाया जाएगा। उसने बताया कि इस दौरान उनके पास 3500 डॉलर थे, जिसमें में 3 हजार डॉलर उक्त एजेंटों ने यह बताकर ले लिए कि वे नरिन्द्र कौर को मुंबई पहुंचकर दे देंगे। जबकि मुंबई पहुंचकर उक्त एजेंटों ने उसकी बेटी का साथ छोड़ दिया तथा टाल मटौल करने लगे।

शिकायतकर्त्ता ने बताया कि इतने समय तक उक्त एजेंटों ने विभिन्न तारीकों पर अगल-अलग खातों में कुल 11 लाख 50 हजार रुपए की राशि ले ली थी, जो अब वापस नहीं कर रहे हैं तथा न ही उसकी लड़की को विदेश भेज रहे हैं। उसने बताया कि उक्त राशि उसने कहीं से ब्याज पर ली थी, जिसका उसे हर महीने ब्याज देना पड़ रहा है। 

एस.एस.पी. को दी शिकायत में शिकयतकर्त्ता ने उक्त एजेंटों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने तथा उसकी राशि वापस करवाने की मांग की है। जांच अधिकारी द्वारा उक्त मामले की जांच करके दी गई रिपोर्ट के अनुसार मनीष बांसल पुत्र महावीर निवासी राजा मोहल्ला नवांशहर तथा राजवीर निवासी दिल्ली के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News