विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, Agent के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 06:17 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): ग्रीस भेजने का झांसा देकर 14.74 लाख रुपए की ठगी करने वाले एजैन्ट खिलाफ थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में सुनील कुमार पुत्र महिन्दर पाल निवासी गांव काला थाना फिल्लौर ने बताया कि विदेश भेजने का धंधा करने वाले गुरप्रीत जोली पुत्र अवतार सिंह निवासी नवांशहर के साथ उसके एक रिश्तेदार ने जान-पहचान करवाई थी। उसके साथ ग्रीस भेजने का सौदा 6.50 लाख रुपए में तय हुआ था।

उसने बताया उसने उक्त एजैन्ट को विभिन्न तारीखों तथा माध्यम से उक्त राशि अदा कर दी। उसने बताया कि उक्त एजैन्ट ने उसे ग्रीस नहीं भेजा। बाद में उसने पोलैंड से जर्मन भेजने तथा फिर राशियां भेजने के झांसे में लिया। उसने बताया कि इस तरह उक्त एजैन्ट ने यूरो लेने तथा अन्य बहानों से ओर राशि की मांग करते हुए कुल 14.74 लाख रुपए की राशि ले ली तथा रशिया का वीजा लगवा दिया।

वहां से बेलारुस से पोलैंड भेजने के झांसे में लिया परन्तु उसे बेलारुस से पोलैंड नही भेजा तथा वहां उसे गैरकानूनी ढंग से रहने के लिए 250 डालर जुर्माना देना पड़ा जो उसने घर से मंगवा कर दिया। उसने बताया कि उसे बेलारुस से वापिस इंडिया आना पड़ा। उक्त एजैन्ट ने उसे विदेश न भेज कर 14.74 लाख रुपए की ठगी मारी है।

एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा आरोपी एजैन्ट खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के बाद दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने आरोपी एजैन्ट गुरप्रीत जोली के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News