विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, मामला दर्ज
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 05:05 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): यू.के. भेजने का झांसा देकर 3.60 लाख की ठगी करने वाले 2 ट्रैवल एजैन्ट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में अमनदीप रानी पुत्री मदन लाल निवासी गांव जेठू मजारा तहसील नवांशहर ने बताया कि वह कपड़े स्टिच करने का काम करती है तथा कपड़े सिलाने के लिए वह नवांशहर के लाल चौक में टेलर का काम करने वाले जोरावर सिंह के पास कपड़े सिलाने के जाती है, जो कि ट्रैवल एजैन्ट का काम करता है।
उसने बताया कि जोरावर सिंह ने बताया कि उसकी यू.के. में सेटिंग है तथा वह उसे वर्क परमिट पर यू.के. भेज सकता है। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उक्त जोरावर सिंह के बार बार जोर पर उसने विदेश जाने की सहमति भर दी तथा उसका यू.के. भेजने का सौदा 12 लाख रुपए में तय हुआ जिसमें 3.60 लाख रुपए पहले देने थे तथा शेष पैसे विदेश पहुंच कर काम करने के दौरान वेतन से कटवाने थे। उसने बताया कि उसने उक्त एजैन्ट को 2.50 लाख रुपए नकद तथा 1 लाख रुपए उसके बैंक खाते में ट्रांस्फर किए तथा 10 हजार उसके कहने पर किसी गुरविन्दर सिंह नाम के व्यक्ति के बैंक खाते में ट्रांस्फर किए जिसने उसे सब एजैन्ट बताया था।
शिकायतकर्त्ता ने बताया कि अब न तो वह उसे विदेश भेज रहा है तथा न ही उसके पैसे वापिस कर रहा है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने उक्त एजैन्टों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने तथा उसकी राशि वापिस करवाने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के बाद दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने ट्रैवल एजैन्ट जोरावर सिंह पुत्र लशकरी राम निवासी गांव जाडली (बलाचौर) तथा गुरविन्दर सिंह पुत्र अजमेर सिंह निवासी गांव वीरोवाल थाना सदर नवांशहर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here