अमेरिका भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, आरोपी एजेन्ट के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 26, 2023 - 04:44 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): अमेरिका भेजने का झांसा देकर 16.67 लाख रुपए की ठगी करने वाले एजेन्ट के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में बिकर सिंह पुत्र केवल राम निवासी महितपुर उलदनी तहसील बलाचौर ने बताया कि उसने फेसबुक पर विदेश (अमेरिका) भेजने का एक विज्ञापन देख कर ट्रैवल एजेन्ट सर्बजीत सिंह संधू के साथ उसके व्हाट्सएप नंबर पर संपर्क किया था। इसके उपरान्त उसने उक्त एजेन्ट के साथ गढ़ी कानूनगो में बात की तथा उनका सौदा 32 लाख रुपए में तय हुआ। उसने बताया कि उक्त एजेन्ट को उसने 10 लाख रुपए तथा अपने दस्तावेज दिए थे। उसने बताया कि उक्त एजेन्ट ने उसे जल्द ही अमेरिका भेजने का भरोसा दिया। उसने बताया कि पहले उसे इंग्लैंड भेजा जाएगा तथा वहां से मैक्सिको और फिर अमेरिका भेज दिया जाएगा। 

शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त एजेन्ट ने पुन: उससे पैसों की मांग की तो उसने उसे उसी स्थान पर 6.70 लाख रुपए ओर दे दिए। परन्तु उक्त एजेन्ट ने उसे अमरीका भेजने के स्थान पर उसके साथ टाल मटोल करना शुरु कर दिया। उसने बताया कि उसे बाद में पता चला कि पुलिस ने उसे एक मामले में गिरफ्तार कर लिया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने आरोपित एजेन्ट के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने तथा उसकी राशि वापिस करवाने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी.(डी) द्वारा करने के उपरान्त दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर थाना सिटी बलाचौर की पुलिस ने सर्वजीत सिंह उर्फ संधू पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव अंचित कोट थाना घरिंडा जिला अमृतसर के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


 

News Editor

Kalash