कनाडा भेजने के नाम पर ती लाखों की ठगी, 3 व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 07, 2022 - 04:49 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): स्टडी वीजा पर कनाडा भेजने के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी करने के आरोप में इमीग्रेशन कंपनी के मालिक सहित 3 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में ओमकार सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव चाहल तहसील बलाचौर ने बताया कि उसने अपने पुत्र हरभजन सिंह को कनेडा भेजने का सौदा सैटलिंग अब्राड सविर्सज प्राईवेट लि. मोहाली के साथ 6 लाख रुपए में तय की थी। 

उक्त कंपनी के मालिक गौरव ने बताया था कि कनाडा भेजने की फाईल लगाने के लिए पहले 3 लाख रुपए देने होगे तथा बाकी पैसे काम होने के बाद लिए जाएगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त ट्रैवल एजेंट ने उसे ऑफर लैटर देते हुए उससे विभिन्न तिथियों पर 3 लाख रुपए ले लिए पर उसके बावजूद न तो उसके लड़के को विदेश भेजा तथा न ही पैसे वापिस कर रहे है। एस.एस.पी. को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा आरोपित एजेंटों के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। उक्त शिकायत की जांच डी.एस.पी. स्तर के अधिकारी की ओर से करने के उपरांत दी गई नतीजा रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने ट्रैवल एजेंसी के मालिक गौरव तलवार पुत्र सुरेश तलवार तथा वर्कर नतिंदर सिंह व तेजिंदर कौर के खिलाफ धारा 406,420 के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


 

News Editor

Kalash