कनाडा भेजने का झांसा देकर ठगे लाखों, एजैंट के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 10:16 AM (IST)

नंगल : नंगल पुलिस ने कनाडा भेजने का झांसा देकर 3 लाख रुपए ठगने वाले मोहाली के एक एजैंट पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंधी जांच अधिकारी बलराम ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर एजैंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता संदीप कुमार वशिष्ट निवासी मैदा माजरा वार्ड नंबर-13 थाना नंगल ने साऊथ अफ्रीका से फोन करके इस मामले की जानकारी दी और बताया कि वह पिछले काफी समय से साऊथ अफ्रीका में काम कर रहा है। उक्त एजैंट ने मुझे कनाडा भेजने के नाम पर मेरे साथ धोखा किया है और कहा कि बिना आइल्ट्स के कनाडा में पी.आर. की ऑफर है। मैं उस समय साऊथ अफ्रीका से छुट्टी आया हुआ था। बिना आइल्ट्स के कनाडा में पी.आर. की फाइल के लिए अपने दोस्त के साथ अप्रैल 2017 अप्रैल उक्त एजैंट के दफ्तर में गया। स्टाफ ने हमसे पूरे पेपर लिए और 10 हजार रुपए फीस ली।

उन्होंने हमें कहा कि एक वर्ष में आपकी कनेडा पी.आर. हो जाएगी। इन्होंने आगे की कार्रवाई के लिए हमसें 82 हजार रुपए ले लिए और इसके बाद फिर जून 2017 में पी.आर. की फीस भरने के नाम पर 2 लाख 18 हजार रुपए देने के लिए कहा। मैंने चैक द्वारा 2 लाख 18 हजार रुपए इन्हें दिए। इस तरह उक्त कंसलटैंट को हमारा 3 लाख चला गया था। मैं जब भी साऊथ अफ्रीका से आता और इनके पास जाता तो यह हमें आश्वासन देते कि बस कुछ दिनों में पी.आर. की पत्र आ जाएगा। मैं साऊथ अफ्रीका से भी फोन करता रहता। मैंने इनसे कई बार कहा के अगर पी.आर. नहीं होती तो मेरे पैसे वापस कर दो। पर यह कुछ दिनों में पी.आर. होने का आश्वासन देते रहे पर हमें कुछ हासिल नहीं हुआ। आखिर मैंने पुलिस को इसकी शिकायत कर दी। जांच अधिकारी बलराम सिंह ने कहा कि मामला दर्ज हो गया है और आरोपी को नोटिस भेजेंगे और पीड़ित को इंसाफ दिलाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash