जन्म से कटे होंठ व तालू का नि:शुल्क उपचार शिविर 29 को

punjabkesari.in Thursday, Sep 26, 2019 - 09:47 AM (IST)

श्री आनंदपुर साहिब(स.ह.): कटे होंठ व तालू जन्म से एक बीमारी है। नवजात 600 बच्चों में से एक बच्चा कटे होंठ व तालू वाला पैदा होता है। ऐसे बच्चे मां-बाप के लिए चिंता का कारण बन जाते हैं। बढ़ती हुई आयु के साथ ये बच्चे अन्य बच्चों से घुलने-मिलने से शरमाते हैं। अपने आपको दूसरे बच्चों जैसा नहीं समझते। आमतौर पर इन बच्चों में हीनता की भावना आ जाती है। यह बीमारी गरीब परिवारों में अधिक होती है। गरीब मां-बाप इन बच्चों के इलाज का खर्च नहीं उठा सकते। प्रैस को जानकारी देते हुए बाठ अस्पताल जालन्धर के प्रसिद्ध प्लास्टिक सर्जन डा. जसवंत सिंह बाठ ने बताया कि इस बीमारी के नि:शुल्क इलाज का शिविर 29 सितम्बर, 2019 (रविवार) को गुरु तेग बहादुर (कंग अस्पताल) श्री आनंदपुर साहिब में लगेगा। 

इच्छुक व्यक्ति 098761-60102 पर संपर्क कर सकते हैं। इस शिविर में आने वाले हर मरीज के इलाज का सारा खर्चा दवाइयों सहित अमरीका की संस्था स्माइल ट्रेन इंटरनैशनल के सहयोग से किया जाएगा। शिविर में इस बीमारी से ग्रस्त हर उम्र के मरीज अपना इलाज करवा सकते हैं और वे मरीज भी अपना फिर से ऑप्रेशन करवा सकते हैं जिनका ऑप्रेशन पहले ठीक नहीं हुआ हो। ऑप्रेशन करवाने से चेहरा सामान्य जैसा हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News