ड्यूटी से पहले सीट छोड़ जाते हैं सरकारी कर्मचारी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 10:09 AM (IST)

नंगलः पंजाब सरकार द्वारा सरकारी दफ्तरों में समय की पाबंदी को लाजिमी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। फिर भी कर्मचारी  समय से पहले ही अपनी सीट छोड़ देते हैं। ऐसा ही कुछ होता है नंगल बस डीपू में। वहां गत दिवस करीब दोपहर 4:45 बजे अधिकांश कर्मचारी दफ्तर सीट पर नहीं थे। 

ट्रांसपोर्ट मैनेजर खुद करीब 4:00 बजे वहां से निकल चुके थे। अन्य स्टाफ भी रोडवेज की हड़ताल की आड़ में समय से पहले घर चले गए थे। वहीं जब तहसीलदार जोगिंदर सिंह ने आकर हाजिरी रजिस्टर चैक किया तो स्टाफ के कुछ लोग गायब मिले, जिसके चलते पूरे दफ्तर में अफरा तफरी मच गई धीरे- धीरे उसी समय में स्टाफ के काफी लोग वापस दफ्तर में पहुंचने लगे। जब हमने इसके बारे में तहसीलदार नंगल बात की तो उन्होंने बताया कि उन्होंने इस संबंधी नोटिस निकाल दिया है। डी.सी. रोपड़ और एस.डी.एम. को इसके बारे में रिपोर्ट देकर बनती कार्रवाई की जाएगी।
 

swetha