बाढ़ पीड़ितों का आरोप नहीं मिल रही सरकारी मदद

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2019 - 12:40 PM (IST)

रूपनगर(विजय): सतलुज दरिया के समीप बाढ़ से प्रभावित झुग्गी-झोंपड़ी वाले प्रवासी लोगों ने किसी प्रकार की राहत सामग्री और मदद न मिलने को लेकर सरकार व प्रशासन के विरुद्ध रोष जताया है। उन्होंने कहा कि उनके पास रहने के लिए योग्य स्थान उपलब्ध नहीं है। ऐसे में वे सड़कों पर गुजर-बसर करने को मजबूर हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उन्हें रहने के लिए योग्य स्थान एवं राशन सामग्री मुहैया करवाई जाए। 

बाढ़ प्रभावित झुग्गी वालों का कहना है कि मुख्यमंत्री गत दिनों यहां दौरा करके गए थे और उनके द्वारा मदद का ऐलान किया गया था। बावजूद इसके 4 दिन बीत जाने के बाद भी उन्हें किसी प्रकार की कोई मदद व राहत सामग्री नहीं पहुंची है। इस मौके पर नसीरूद्दीन, मुस्तक अली, इसरार, सुलेमान, अनीसा, साबिया, जाकिर, राउसन, निहा आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News