ग्रीन ट्रिब्यूनल की जांच कमेटी ने किया शहर का दौरा

punjabkesari.in Thursday, Jul 18, 2019 - 09:44 AM (IST)

रूपनगर (विजय): नगर कौंसिल की ओर से ठोस कूड़ा प्रबंधन संबंधी किए जा रहे प्रोजैक्टों की समीक्षा करने के लिए ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा स्थापित मॉनीट्रिंग कमेटी ने शहर में गीले कूड़े से खाद बनाने वाले यूनिटों एवं सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट रसूलपुर का दौरा किया। 

मॉनीट्रिंग कमेटी के चेयरमैन जस्टिस प्रीतमपाल पूर्व न्यायाधीश पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट, प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव सुबोध अग्रवाल और डा. बाबू राम पर आधारित इस कमेटी ने रूपनगर नगर कौंसिल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अधीन ठोस कूड़ा प्रबंधन संबंधी किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की। नगर कौंसिल द्वारा कौंसिल के बैठक हाल में पब्लिक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसमें मॉनीटिं्रग कमेटी के चेयरमैन जस्टिस प्रीतमपाल ने उपस्थित शहर की प्रमुख शख्सियतों, धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों, पार्षदों आदि के साथ विचार सांझा किए। 

बैठक दौरान रणजीत सिंह निवासी हरगोविंद नगर ने सिविल सचिवालय का सीवरेज मेन लाइन से जोड़े जाने, रविन्द्र सिंह निवासी ग्रीन एवेन्यू कॉलोनी ने उनकी कॉलोनी का सीवरेज सिस्टम मेन लाइन से जोडऩे और ट्रीटमैंट प्लांट हवेली कलां से बिना ट्रीट किए आई.आई.टी. मार्ग पर छोड़े जाने जैसी समस्याओं बारे विचार-विमर्श किया गया। ज्ञानी जैल सिंह नगर निवासी इंद्रपाल सिंह द्वारा वाटर वक्र्स के समीप कम्पोस्ट यूनिट बनाने पर ऐतराज प्रकट किया गया जिसे नगर कौंसिल प्रधान ने स्वीकार किया। इस पर चेयरमैन मॉनीटिं्रग कमेटी ने यह मसले समयबद्ध तरीके से हल करने के लिए एस.डी.एम. रूपनगर को आदेश दिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News