सरसों के तेल, देसी घी, नमक के भरे सैंपल

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 10:27 AM (IST)

रूपनगर (कैलाश): मिशन तंदरुस्त पंजाब के तहत तथा कमिश्नर फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के निर्देशानुसार फूड कमिश्नर डा. सुखराव सिंह तथा उनकी टीम ने फूड सेफ्टी जागरूकता मुहिम के दौरान तड़के प्रात: रूपनगर शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर दूध बेचने वालों से दूध के 4 सैंपल भरे।

इसके अलावा शहरी क्षेत्र के ढाबों, मिठाई की दुकानों तथा करियाना स्टोरों से 2 सैंपल सरसों के तेल, 2 सैंपल देसी घी, 1-1 सैंपल फ्लैवर्ड दूध तथा नमक के भरे गए तथा सभी 10 सैंपलों को जांच हेतु लैबोरेट्री भेजा गया। इस दौरान स्वीट हाऊस मालिकों, ढाबों तथा दुकानों पर काम करने वालों को फूड सेफ्टी एक्ट के नियमों संबंधी जागरूक किया गया। उन्होंने हिदायत की कि स्वीट हाऊस मालिक किसी भी किस्म की मिलावट से गुरेज करें तथा साफ-सफाई का खास ध्यान रखें।

swetha