2 घरों में डेंगू का लार्वा मिलने पर सेहत विभाग की टीम ने किया जुर्माना

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 01:21 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी,मनोरंजन): डेंगू मच्छरों की पैदाइश को रोकने के लिए सेहत विभाग की ओर से घर-घर जा कर डेंगू के लारवा की चैकिंग दौरान टीम को 4 घरों से डेंगू का लारवा मिला। विभाग की टीम ने 2 घरों के मालिकों को पहली बार लारवा मिलने पर चेतावनी देकर छोड़ दिया, जबकि अन्य 2 घरों के मालिकों का चालान काट कर जुर्माना वसूल किया। 

ब्लाक एक्सटैंशन एजुकेटर तरसेम लाल इंसैक्ट कुलैक्टर कार्तिक ठाकुर तथा सुरिन्द्र कुमार ने बताया कि सिविल सर्जन डा. गुरिन्द्र कौर चावला के निर्देशों के तहत शहर के विभिन्न मोहल्लों के घरों में डेंगू लारवा की जांच के तहत आज नैयर कालोनी तथा नई आबादी में घरों की चैकिंग की गई। उन्होंने बताया कि औचक जांच दौरान उक्त मोहल्लों के 4 घरों में पड़ा खाली बर्तन, फ्रिज की ट्रे तथा पक्षियों के लिए रखे गए पानी वाले बर्तन इत्यादि में पल रहे डेंगू के लारवे को नष्ट करवाया गया।  उन्होंने बताया कि इनमें से 2 घरों को पहले भी लारवा मिलने पर चेतावनी दी गई थी जिस पर दूसरी बार लारवा मिलने पर चालान काट कर जुर्माना वसूल किया गया। 
 

bharti