स्वास्थ्य मंत्री जोड़ामाजरा का औचक दौरा, सिविल अस्पताल का किया निरीक्षण

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 10:25 AM (IST)

रूपनगर (कैलाश): मैं किसी का कसूर निकालने नहीं बल्कि कमियों का पता लगाकर उन्हें दूर करने आया हूं। यह बात आज सिविल अस्पताल रूपनगर का अचानक दौरा करने पहुंचे स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने कही। उन्होंने कहा कि सरकार ग्राऊंड लैवल पर कमियों का पता लगाकर उसे दूर करेगी, ताकि सरकारी अस्पतालों में बेहतर सेवाएं मिल सकें।

उन्होंने कहा कि पंजाब भर के सरकारी अस्पतालों में रोगियों के साथ अच्छा व्यवहार, समय के पाबंद स्टाफ, साफ-सफाई का सही प्रबंध व बढि़या प्रदर्शन करने वाले सिविल सर्जनों को अपनी जेब में से 51000 रुपए पुरस्कार के तौर पर देकर सम्मानित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने वार्डों का दौरा किया व रोगियों से बातचीत भी की।

अस्पताल में जल्द शुरू होगी अल्ट्रासाऊंड की सेवा

 

उन्होंने कहा कि जच्चा बच्चा अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड की सेवा जल्द शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा उनकी ओर से पंजाब के सभी जिला अस्पतालों का दौरा किया जाएगा व जो भी कमियां क्षेत्र विधायक व सिविल सर्जन की ओर से उनके ध्यान में लाई जाएंगी जल्दी उन कमियों को दूर किया जाएगा।

नर्मी से व्यवहार करें डाक्टर व कर्मचारी

 

चेतन सिंह जोड़ामाजरा ने डाक्टरों व स्टाफ को हिदायत की कि स्वास्थ्य संस्थाओं में आने वाले रोगियों व उनके रिश्तेदारों के साथ नर्मी भरा व्यवहार अपनाया जाए। उन्होंनें जच्चा-बच्चा वार्ड में रोगियों के साथ बातचीत की व दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं पर संतोष प्रकट किया। उन्होंने ब्लड बैंक में रक्तदान करने आए रक्तदानियों को सम्मानित किया।

सफाई को लेकर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अगर सफाई करने में लापरवाही बरती गई तो उसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने खुद वार्डों के बाथरूमों की साफ-सफाई की चैकिंग की और बाथरूमों की टूटी छत का भी गंभीर नोटिस लिया। उन्होंने कहा कि रोगी अस्पताल की सफाई देखकर ही बेहतर महसूस करने लगता है। उन्होंने कहा कि दो माह के अंदर अस्पताल में रोगियों के लिए सभी प्रकार की दवाईयां उपलब्ध करवा दी जाएंगी।

बिना मास्क पहने दिखे डाक्टर, अधिकारी व कर्मचारी

 

भले ही कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और स्वास्थ्य विभाग लोगों को हिदायतों का पालन करने का निर्देश देता आ रहा है, परंतु दूसरी तरफ जब स्वास्थ्य मंत्री जिला अस्पताल में दौरे पर पहुंचे तो इस दौरान भारी भीड़ के बावजूद स्वास्थ्य विभाग के किसी भी अधिकारी, डाक्टरों व कर्मचारियों ने मास्क नहीं पहना था। इस अवसर पर जब मंत्री ने खुद के लिए मास्क मांगा तो सभी डाक्टरों व अधिकारियों ने मास्क पहनने शुरू कर दिए, लेकिन मंत्री जी को पगड़ी पर पहनने वाला मास्क ना मिलने के कारण उन्होंने अपने रूमाल को ही मास्क बनाकर पहना।

मीडियो को नहीं दी गई सूचना

 

स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह जोड़ामाजरा के अस्पताल दौरे संबंधी मीडिया कर्मचारियों को कोई सूचना नहीं दी गई थी, जबकि दूसरी तरफ आज के अचानक दौरे संबंधी डिप्टी कमिशनर रूपनगर, एस.एस.पी., सिविल सर्जन तथा अन्य उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना भेजी गई थी। जिससे मीडिया कर्मचारियों में कवरेज को लेकर कई तरह के प्रश्न पैदा हो रहे थे।


जंग लगा फुट स्टैप देखकर हैरान हुए मंत्री

 

जिला अस्पताल के एमरजैंसी विभाग का दौरा करते समय स्वास्थ्य मंत्री चेतन सिंह ने जब स्ट्रेचर के पास रखे जंग लगे खस्ताहाल फुट स्टैप को देखा तो वह खुद हैरान हो गए। इस अवसर पर मंत्री ने जिला अधिकारियों को सुधार करने के निर्देश भी जारी किए और एम.सी.एच. वार्ड के समीप लगे कूड़े कर्कट के ढेरों को तुरंत हटाने के निर्देश भी जारी किए।

इस अवसर पर उनके साथ डिप्टी कमिशनर डा. प्रीती यादव, क्षेत्र विधायक दिनेश चढ्ढा, एम.डी. कार्पोरेशन नीलिमा, डायरैक्टर स्वास्थ्य सेवाएं पंजाब डा. रणजीत सिंह घोतड़ा, एस.एस.पी. डा. संदीप गर्ग, सहायक सिविल सर्जन डा. अंजू, जिला परिवार कल्याण अफसर डा. गायत्री देवी, एस.एम.ओ. सिविल अस्पताल रूपनगर डा. तरसेम सिंह, डी.एच.अ डा. आर.पी. सिंह व शहर गणमान्य उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News