शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर, परेशानी में लोग, बीमारियां फैलने का डर
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 05:42 PM (IST)

रूपनगर (विजय): नगर कौंसिल रूपनगर के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के बाद शहर में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए हैं, जिनकी बदबू दूर-दूर तक फैल रही है, जिससे बीमारियां फैलने का डर तो है ही, साथ ही लोगों का गलियों और बाजारों से गुजरना भी मुश्किल हो गया है।
जानकारी मिली है कि पंजाब सरकार घर-घर कूड़ा उठाने की योजना शुरू कर रही है, जिसका सफाई कर्मचारी कड़ा विरोध कर रहे हैं क्योंकि सरकार इसे बाहरी ठेकेदारों और एजैंसियों को देना चाहती है। इस वजह से जगह-जगह कूड़ा फैला हुआ है, जिसे हटाने के लिए नगर कौंसिल कोई प्रयास नहीं कर रही है और शहरवासी इससे परेशान हो रहे हैं। शहरवासी मांग कर रहे हैं कि शहर में लगे कूड़े के ढेर तुरंत हटाए जाएं नहीं तो उनका जीना दूभर हो सकता है।
उधर, नगर कौंसिल सफाई सेवक यूनियन के अध्यक्ष अजय कुमार ने प्रैस नोट जारी कर कहा कि पंजाब सरकार कर्मचारियों के अधिकारों पर डाका डाल रही है और 12 सितम्बर को मुख्य कार्यालय चंडीगढ़ में पंजाब के सभी कार्यकारी अधिकारियों की बैठक बुला रही है और उन्हें जबरन कह रही है कि डोर टू डोर ठोस कचरा संग्रहण, जलापूर्ति का रखरखाव, सीवरेज की मुरम्मत, रोड स्वीमिंग का काम बड़े पैमाने पर टेंडर जारी करके निजी कंपनियों को दिया जाए।
यूनियन ने कहा कि यह कर्मचारियों पर सरासर हमला है। उन्होंने कहा कि इनमें से अधिकतर काम कमेटियों में बिना हाऊस की मंजूरी और बिना किसी मूल्यांकन के प्रस्ताव पारित करके करवाए जा रहे हैं, जो नियमों का सरासर उल्लंघन है, जिसके कारण पंजाब के सभी कर्मचारियों में भारी रोष है और इसी दबाव के खिलाफ आज पंजाब एक्शन कमेटी के आह्वान पर नगर कौंसिल रूपनगर कार्यालय के सभी कर्मचारियों, जिनमें सफाई कर्मचारी, जल सप्लाई, इलैक्ट्रिशियन, माली, कार्यालय कर्मचारी शामिल हैं, ने रोष प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि पंजाब एक्शन कमेटी के आह्वान पर यह हड़ताल अनिश्चितकाल के लिए की जाएगी। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष अजय कुमार, जल आपूर्ति यूनियन के अध्यक्ष परितोष भट्टी, अशोक कुमार, तरलोचन सिंह, इलैक्ट्रीशियन, गुरशरण सिंह कलर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here