नवांशहर व आसपास के इलाके में भारी बारिश, जनजीवन प्रभावित

punjabkesari.in Sunday, Aug 31, 2025 - 05:25 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नवांशहर व आसपास क्षेत्र में आज सुबह तड़कसार से ही कभी धीमी तथा कभी मध्यम बारिश पड़ने का क्रम आज भी जारी रहा। सुबह करीब 5 बजे शुरू हुई बारिश दोपहर बाद तक जारी रही। मौसम विशेषज्ञों से मिली जानकारी के अनुसार नवांशहर में 46 एम.एम. तथा बलाचौर में 33.4 एम.एम. बारिश रिकार्ड की गई। बारिश के चलते आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री तथा अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा। जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के विशेषज्ञ अनुसार सोमवार व मंगलवार को भी बारिश होने की संभावना दर्शाई है तथा इस पूरे सप्ताह में बादल बने रहने का अनुमान बताया गया है।

बारिश व रविवार के चलते बाजार तथा सड़के रही सुनसान

आज रविवार की छुट्टी होने के बाजार बंद रहने तथा करीब करीब पूरा दिन बारिश पड़ने के चलते शहर के बाजारों तथा मुख्य मार्गों पर करीब करीब बैरौनकी देखने को मिली तथा लोगों ने बारिश के मौसम में अपने घरों में ही दुबके रहना मुनासिब समझा।

रेलवे रोड-सलोह रोड सहित शहर की खस्ता हाल सड़के बनी लोगों की परेशानी का सबब

नवांशहर के रेलवे रोड तथा सलोह रोड की बहुचर्चित खस्ता हाल सड़कों सहित कुलाम रोड की सड़केों पर पड़े गहरे गड्डों तथा टूटी फूटी सड़के राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनती रही। बारिश के चलते कमेटी घर बाजार, सलोह रोड, रेलवे रोड तथा कुलाम रोड सहित शहर के अन्य निचले स्थानों पर जल भराव देखने को मिला। जरूरी काम से घरों से निकलने वाले लोग छाता लेकर जाते देखे गए।

बारिश तथा संभावित बाढ़ को देखते हुए पंजाब सरकार ने 3 सितम्बर तक की छुट्टियों की घोषणा

पंजाब के करीब करीब सभी जिलों में हो रही बरसात तथा कई स्थानों पर आई बाढ़ व अन्य कई स्थानों पर संभावित बाढ़ की संभावना के चलते मुख्य मंत्री पंजाब भगवंत मान ने प्रदेश के सभी सरकारी, एडिड. मान्यता प्राप्त तथा निजी स्कूलों में 3 सितम्बर तक छुट्टियां करने की घोषणा की है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News