भारी बरसात के कारण निक्कू नंगल में ढहा कमरा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 11:26 AM (IST)

नंगल (सैनी): इलाके में कई दिन हुई लगातार बारिश के कारण यहां लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं कुछ लोगों का काफी नुक्सान होने के भी समाचार मिले हैं। इस बारिश के कारण यहां किसानों की खड़ी फसल बर्बाद हो गई वहीं पुराने मकानों को भी काफी नुक्सान हुआ है।  नंगल के नजदीकी गांव निक्कू नंगल में सोमवार को एक घर का कमरा पूरी तरह से बरसात के कारण ध्वस्त हो गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए गांव निक्कू नंगल के वासी जुगल किशोर ने बताया कि वह दिहाड़ी करके घर का खर्चा चलाते हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार शाम को उनके रिश्तेदार उनके घर आए थे और वह एक कमरे में बैठ कर बातचीत कर रहे थे कि अचानक हमें घर के पिछली तरफ बने कमरे में से कुछ गिरने की आवाज आई।

जब उन्होंने अंदर जाकर देखा तो दीवार की मिट्टी गिर रही थी तभी उक्त कमरा पूरे का पूरा ध्वस्त हो गया। उन्होंने बताया कि कमरे के गिरने से कमरे में पड़े 50 से 60 हजार रुपए के सामान का नुक्सान हुआ है लेकिन भगवान का शुक्र है कि इस कमरे के साथ वाला कमरा नहीं गिरा नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। उन्होंने बताया कि घर के पिछली तरफ बनने वाले डंगे के न होने से बरसात का सारा पानी उनके घर की तरफ आता है जिस से उक्त हादसा घटित हुआ। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए तथा उनके घर की पिछली तरफ डंगा बनवाया जाए।  
 

bharti