सरसा नदी का उफान शांत होते ही बेघर हुए लोग पुनर्वास में जुटे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 21, 2019 - 12:27 PM (IST)

घनौली (शर्मा): गत दिवस सरसा नदी के प्रकोप का शिकार हुए क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोग नदी का उफान शांत होते ही पुनर्वास में जुट गए हैं और घरों में घुसे मिट्टी व गारे को निकालने के लिए जंग शुरू कर दी है।

दूसरी ओर बाढ़ पीड़ितों के साथ हमदर्दी जताने और जायजा लेने के लिए आज लोकसभा श्री आनंदपुर साहिब के सांसद मनीष तिवारी व जिला कांग्रेस कमेटी के प्रधान वरेन्द्र सिंह ढिल्लों ने गांव रणजीतपुरा व फंदी का दौरा किया। उन्होंने गांव वासियों को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया। दूसरी ओर उक्त गांवों को जिला प्रशासन की ओर से कोई सहयोग न मिलने के कारण बेघर हुए ग्रामीणों को सारी रात नजदीकी गांवों व थर्मल की गर्म पानी की नहर की पटरी पर व्यतीत करनी पड़ी।

बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए जत्थेदार हरबंस सिंह कोटबाला की अगुवाई में 25 युवाओं की टीम, वातावरण संभाल कमेटी घनौली, स्पोर्ट्स क्लब लोदीमाजरा और अन्य संस्थाएं जुटी हुई थीं। संत बाबा अवतार सिंह जी टिब्बी साहिब वालों की अगुवाई में दिन-रात थर्मल प्लांट के माइक्रो हाइडल पावर प्लांट के पास लंगर भी लगाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News