शहर में अवैध रूप से लगने वाले बाजार बन रहे लड़ाई-झगड़े का कारण, लोग परेशान

punjabkesari.in Sunday, Dec 03, 2023 - 05:49 PM (IST)

रूपनगर (कैलाश): रूपनगर शहर के मेन बाजार में प्रत्येक रविवार को लगने वाला मंजा बाजार भले ही कुछ लोगों तथा दुकानदारों के लिए लाभदायक होगा, परंतु तंग बाजार में दोनों तरफ दुकानों के आगे मंजों पर सामान रखकर बेचने का जो प्रचलन शुरू हो चुका है वह आम लोगों तथा वाहन चालकों के लिए परेशानियों भरा है। दुकानों के दोनों तरफ मंजा बाजार लग जाने तथा खरीददारों के वाहन मंजों के आगे खड़े हो जाने के कारण आम लोगों को वहां से गुजरने के लिए रास्ता भी नही मिलता और बीच में जब दो पहिया वाहन फंसता है तो लड़ाई झगड़े का कारण बन जाता है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए हनुमान मंदिर मार्ग पर स्थित दुकानदार राजेश सैनी तथा दुकानदार गणपति ज्यूलर्स के अतिरिक्त अन्य दुकानदारों ने बताया कि शहर का मेन बाजार काफी तंग है, लेकिन इसके बावजूद कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी बंद दुकानों के आगे लोगों को मंजा लगाने की छूट दे दी जाती है और इसके बदले उनसे किराया भी वसूला जाता है।

PunjabKesari

इसके अतिरिक्त कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के आगे खुद मंजे लगाकर अपना सामान रख देते हैं लेकिन वह सिर्फ अपना सोचते हैं, लेकिन इसकी परेशानी अन्य दुकानदारों, वाहन चालकों तथा पैदल चलने वाले लोगों को होती है। यहां तक कि अन्य दुकानों के आगे मंजे लग जाने के कारण उनकी दुकानों में ग्राहक को जाने में भी मुश्किल होती है और उनका कामकाज प्रभावित होता है।

इस संबंध में दुकानदारों ने बताया कि वह लोगों तथा दुकानदारों को पेश आ रही मुश्किलों को लेकर थाना सिटी में, नगर कौंसिल में उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी भी दी और नगर कौंसिल के अधिकारियों द्वारा पुलिस को साथ लेकर जब बाजार का राऊंड लगाया गया तो मंजा बाजार कुछ देर के लिए गायब हुआ, लेकिन उनके वहां से जाते ही मंजा बाजार पहले की तरह सज गया।

PunjabKesari

इस अवसर पर दुकानदारों ने कहा कि जब वह संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध शिकायत करते हैं तो उनका आपसी मनमुटाव हो जाता है, लेकिन अवैध रूप से मंजा बाजार लगने को लेकर कोई भी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त अवैध मंजा बाजार को लेकर वह पहले अदालत का रूख भी कर चुके हैं लेकिन बाद में समझौता हो गया था और अब हालात पहले से भी बदतर हो गए।

इस संबंध में उन्होंने नगर कौंसिल के अधिकारियों को भी गत दिवस एक शिकायत देकर गुहार लगाई है कि शहर के मेन तंग बाजार में अवैध रूप से लगने वाले मंजा बाजार पर नकेल डाली जाए। इस संबंध में नगर कौंसिल के ईओ. मंजीत सिंह, सैनेटरी इंस्पैक्टर पंकज कुमार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन किसी ने भी फोन नहीं उठाया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News