नगर कौंसिल के कार्यालय की दीवार से सटे चौक में हो रही नाजायज पार्किंग, बन रही दिक्कतों का कारण

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2023 - 02:46 PM (IST)

नवांशहर : नगर कौंसिल नवांशहर के दफ्तर की दीवार के साथ सटे चौक में हो रही नाजायज पार्किंग आम लोगों की दिक्कतों का कारण बन रही है। परन्तु नगर कौंसिल प्रशासन इससे आंखें मूंदे हुए हैं। नगर कौंसिल चौक में करीब पूरा दिन दर्जन भर कारें नाजायज तौर पर पार्क रहती हैं। ऐसे में इस मार्ग से आम राहगीर के लिए भी निकल पाना मुशकिल हो जाता है जबकि इस मार्ग से साइकिल तथा दोपहिया वाहन से निकल पाना तो दूर की बात है। नगर कौंसिल चौक तथा कोठी रोड़-गीता भवन बाजार इत्यादि में 4 पहिया वाहनों की आवाजाही को रोकने के लिए नगर कौंसिल की ओर से इस मार्ग पर वन वे किए जाने का प्रस्ताव पास किया गया था ताकि इन बाजारों में ट्रैफिक समस्या को नियंत्रित किया जा सके परन्तु कई वर्ष बीत जाने के बाद भी नगर कौंसिल अपने इस प्रस्ताव को पुलिस प्रशासन से लागू नही करवा पाई है।

पार्षद परम सिंह खालसा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन में नगर कौंसिल नाम की कोई चीज ही नहीं बची है। नगर कौंसिल चौक में जहां नाजायज पार्किग की भरमार है तो वहीं कोठी रोड पर नाजायज कब्जों के साथ-साथ कई लोग बीच बाजार चारपाईयां लगा कर अपना सामान बेच रहे हैं परन्तु कौंसिल प्रशासन की ओर से इसे रोकने के लिए कोई प्रयास नहीं किए जा रहे है।

नवांशहर के सलोह चौक से महज 20 मीटर की दूरी पर बारादरी पार्क में पार्किग सुविधा उपलब्ध है परन्तु वाहन चालक इस पार्किग में अपने वाहनों को पार्क करने के स्थान पर नगर कौंसिल चौक में नाजायज तौर अपने वाहन पार्क करके चले जाते है तथा घंटों तक उनके वाहन इस स्थान पर पार्क रहते हैं। इससे पैदल चलने वाले राहगीरों तक के लिए इस मार्ग से निकलना मुश्किल हो जाता है। यहां यह भी वर्णनीय है कि नगर कौंसिल प्रशासन की ओर से कई वर्ष पहले इस स्थान पर नो पार्किंग का बोर्ड लगाया गया था परन्तु इस नाजायज पार्किग को रोकने के स्थान पर अब उक्त बोर्ड भी इस स्थान से गायब हो चुका है जिससे स्पष्ट है कि नगर कौंसिल प्रशासन इस नाजायज पार्किंग को रोकने के लिए बिल्कुल भी गंभीर नही है। शहर के गणमान्य लोगों धवन कुमार हनी, पार्षद परम सिंह खालसा, शिव सेना उद्धव ठाकरे के प्रदेश वाईस प्रधान नरिन्दर राठौर तथा अश्वनी जोशी ने पुलिस प्रशासन से मांग की सलोह मार्ग से कमेटी घर की ओर आने वाले मार्ग पर ट्रैफिक पुलिस कर्मचारी तैनात करके इस स्थान पर होने वाली नाजायज पार्किंग को रोका जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash