IMA के सहयोग से दूर कर ली जाएगी वैंटीलेटर की कमी: सुंदर शाम अरोड़ा

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 10:30 AM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): उद्योग मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने सुविधा केन्द्र में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंजाब सरकार कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। मुख्यमंत्री मैडीकल विशेषज्ञों, विधायकों व मंत्रियों से न केवल प्रतिदिन बैठकें कर रहे हैं, बल्कि विधायकों व मंत्रियों की हलकों में ड्यूटियां भी लगाई गई हैं। 

नवांशहर के जिला अस्पताल में 4 वैंटीलेटर होने के बावजूद इन्हें चलाने के लिए अनिवार्य स्टाफ न होने संबंधी पूछने पर उन्होंने कहा कि पंजाब भर में यह दिक्कत आ रही है, जिसका हल नई भर्ती करके ही संभव हो पाएगा। हालांकि उन्होंने आश्वस्त किया कि इसके लिए आई.एम.ए. की सेवाएं हासिल की जा रही हैं तथा जिले में किसी भी ऐसे कोविड-19 मरीज जिसे वैंटीलेटर की जरूरत होगी, की कमी को आई.एम.ए. के सहयोग से पूरा कर लिया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News