विधायक संदोआ मामला: सवालों के घेरे में अवैध माइनिंग की रिपोर्ट

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 02:40 PM (IST)

 रोपड़ः नूरपुर बेदी में गत दिनों हो रही अवैध माइनिंग और छापेमारी करने पहुंचेअमरजीत सिंह संदोआ पर माइनिंग माफिया द्वारा हमले की रिपोर्ट को आप नेताओं ने झूठा करार दिया है। उल्लेखनीय है कि जांच के दौरान जिला प्रशासन की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह को जो रिपोर्ट भेजी गई है,उसके  अनुसार हरसा बेला गड्ढा माइनिंग के लिए अलाट हुआ है।

 

तय इलाके में ही माइनिंग हो रही थी। आप विधायक संदोआ, सुखपाल खैहरा और किसानों ने इस रिपोर्ट को गलत करार दिया है । उनका कहना है कि गड्ढा चाहे जायज है, परंतु यहां सरेआम अवैध माइनिंग का काम हो रहा था। दूसरी तरफ़ एस.डी.एम का कहना है कि जांच के बाद ही रिपोर्ट भेजी गई है। यह गड्ढा जायज है । माइनिंग संबंधित यह रिपोर्ट किसी दबाव में भेजी गई है या फिर जांच के बाद । इस बारे में कुछ भी कहा नहीं जा सकता। परन्तु आप की तरफ से इस मामले की सी.बी.आई. जांच करवाए जाने की मांग की जा रही है।

 

swetha