पराली जलाने पर 7 किसानों को 22,500 रुपए का चालान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 01:35 PM (IST)

रूपनगर(विजय): एस.डी.एम. रूपनगर हरजोत कौर ने रूपनगर बाईपास मार्ग पर चैकिंग की और पराली जलाने वाले किसानों को पराली न जलाने संबंधी सख्त हिदायतें देते हुए संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार चालान करने संबंधी निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि अब तक पराली जलाने संबंधी 7 किसानों के 22,500 रुपए के चालान किए गए हैं जबकि शेष 9 किसानों की जमीन पहचान कर पटवारी व संबंधित कर्मचारियों को कार्रवाई हेतु निर्देश दिए गए हैं।

एस.डी.एम. हरजोत कौर ने बताया कि अब तक पराली को आग लगाने की 16 घटनाओं संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी जिनमें से 7 किसानों के चालान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पराली को आग लगाने से वातावरण लगातार प्रदूषित होता जा रहा है। इसलिए किसानों को जागरूक भी किया जा रहा है कि यदि वे पराली को आग लगाएंगे तो उन्हें कानूनी कार्रवाई का सामना भी करना पड़ सकता है। एस.डी.एम. ने किसानों से अपील की कि वे पराली को आग न लगाएं। इससे हमारे स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। इस मौके पर तहसीलदार कुलदीप सिंह भी मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News