कड़ी संंघर्ष कमेटी ने क्रशर मैलिकों पर लगाया गोली चलवाने का आरोप, थाने के समक्ष दिया धरना

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 11:23 AM (IST)

बलाचौर (कटारिया): कंडी संघर्ष कमेटी द्वारा गत दिन अवैध माइनिंग और क्रशर मालिकों के खिलाफ धरना दिया जा रहा था, इसी बीच खालसा क्रशर वालों ने गांव की टैक्टर-ट्रालियों वालों के साथ मिलकर विरोध में कंडी संघर्ष कमेटी के खिलाफ धरना देना शुरू कर दिया। इसी बीच शाम 4 बजे के करीब शांतिपूर्वक धरने समाप्त हो गए थे।वहीं करीब 7 बजे कंडी संघर्ष कमेटी के मैंबरों ने कुछ गांव के नौजवानों को साथ लेकर खालसा क्रशर के आ रहे टिप्पर चालक की पीट दिया और जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार 2 व्यक्ति आए और उन्होंने 2 राऊंड फायरिंग की और फरार हो गए, जिससे बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल मच गया। वहीं घायल टिप्पर चालक को अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इसके बाद संघर्ष कमेटी और क्रशर मालिकों के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है। वहीं मौके पर थाना पोजेवाल के एस.एच.ओ. सतीश कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया और चालक को धमकियां देने वाले 9 लोगों पर मामला दर्ज किया। वहीं कंडी संघर्ष कमेटी ने आज फिर थाना पोजेवाल में प्रदर्शन करते हुए क्रशर मालिकों पर गोली चलवाने का आरोप लगाया है।

इस दौरान प्रशासन के खिलाफ भी धरना दिया गया व नारेबाजी की गई। उन्होंने प्रशासन से अवैध माइनिंग को रोकने की मांग की। इस मौके पर महा सिंह रोडी, बलवीर जाडला, राजविंद्र सिंह लक्की, प्रेम रक्कड़ ने कहा कि प्रशासन और सरकार की मिलीभुगत के चलते ही अवैध माइनिंग हो रही है। उन्होंने अवैध माइनिंग को रोकने और क्रशर मालिकों पर कार्रवाई के लिए एस.पी. (डी.) को ज्ञापन भी सौंपा है।  इस संबंध में एस.पी. (डी.) ने कहा कि मामले की जांच जारी है जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। 

bharti