4 महीने बीतने के बाद भी लेबर कमिश्नर का फैसला लागू नहीं कर सकी मैनेजमैंट : धीमान

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 11:31 AM (IST)

घनौली (शर्मा): थर्मल प्लांट में ठेकेदारों के अधीन काम कर रहे कांट्रैक्टर कर्मचारियों की मांगों को लेकर इम्प्लाइज फैडरेशन पी.एस.ई.बी. व कांट्रैक्टर कर्मचारी यूनियन की विशेष बैठक प्रांतीय अध्यक्ष हरमेश सिंह धीमान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए हरमेश धीमान ने कहा कि थर्मल मैनेजमैंट 4 महीने बीत जाने के बावजूद भी लेबर कमिश्नर मोहाली के फैसले को लागू करने में असमर्थ रही है। 

इस कारण ठेकेदार कर्मचारियों में भारी रोष पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि थर्मल कालोनी के अंदर वाली सड़कें, नूहों वाली सड़क, थर्मल से भाखड़ा नहर के किनारे से जाने वाली सड़क तथा मलिकपुर स्लिप रोड की खस्ता हालत होने के कारण वहां पर कोई न कोई हादसा होने का भय है। उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर 26 नवम्बर को यूनियन का डैपुटेशन चीफ इंजीनियर को तथा 5 दिसम्बर को डी.सी. रूपनगर को मिलेगा। इस मौके पर वेद प्रकाश, कुलदीप मिन्हास, शेर बहादुर, राम संजीवन, बलविन्द्र सिंह, अमरजीत सिंह, राज कुमार, सुरेन्द्रपाल व हंसराज मुख्य रूप से मौजूद थे। 

bharti