लोहड़ी को लेकर लकडिय़ों के भाव हुए डबल

punjabkesari.in Monday, Jan 14, 2019 - 12:44 PM (IST)

रूपनगर(कैलाश): लोहड़ी के पवित्र पर्व को लेकर जहां शहर में मूंगफली, खोए का भुग्गा, रेवडिय़ों, मिठाइयों आदि की खूब बिक्री हुई, वहीं आज कुछ लकड़ी बेचने वाले विक्रेताओं ने भी लकडिय़ों को डबल भाव पर बेचा। 

जानकारी के अनुसार आम दिनों में लकड़ी (बालन) लगभग 6 रुपए प्रति किलोग्राम बिकती है, परंतु आज लोहड़ी के अवसर पर जहां लकडिय़ों की डिमांड में भारी वृद्धि हुई, वहीं इसके रेट भी डबल हो गए। लकड़ी बेचने वाले कुछ विक्रेताओं ने आज मौके का लाभ उठाते हुए लकड़ी (बालन) को 12 रुपए प्रति किलो तक बेचना शुरू कर दिया। इस संबंध में लोगों ने कहा कि इस पर प्रशासन कभी ध्यान नहीं देता है व दिन-दिहाड़े लोगों को लूटा जाता है और उनकी मजबूरी का लाभ उठाया जाता है।  

Vaneet