4 वामपंथी पार्टियों ने पैट्रो पदार्थों के मूल्य में बढ़ौतरी के विरोध में प्रधानमंत्री का पुतला फूंका

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 10:41 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी/मनोरंजन): 4 वामपंथी पार्टियों ने बढ़ते पैट्रो पदार्थों के मूल्यों के विरोध में केन्द्र की मोदी सरकार का अंबेदकर चौक में प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इससे पूर्व नवांशहर के बस अड्डे पर रोष धरना देकर केन्द्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। इस अवसर पर वामदल सी.पी.आई., सी.पी.आई.(एम.), आर.एम.पी.आई. तथा सी.पी.आई. लिबरेशन के नेताओं ने कहा कि देश में लगातार बढ़ रहे पैट्रोल-डीजल के दामों के चलते महंगाई में बढ़ौतरी हो रही है जिसका बोझा आम लोगों की जेबों पर पड़ रहा है। का. बंत सिंह बराड़, का. राम सिंह नूरपुरी, बलवीर सिंह जाडला तथा का. मुकंद लाल ने कहा कि मोदी की सरकार धनाढ्यों की सरकार बन कर रह गई है।

पैट्रोल-डीजल की कीमतों से सरकारी नियंत्रण हटा कर कंपनियों को मनमर्जी से लूट करने की इजाजत दे रखी है।उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है, युवक हाथों में डिग्रियां लिए सड़कों पर हताश घूमने को मजबूर हो रहे हैं तथा महंगाई के दैत्य ने आम तथा गरीब लोगों के मुंह से 2 वक्त की रोटी का निवाला छीन लिया है। 

bharti