नंगल-भाखड़ा सड़क पर नजर आया तेंदुआ, लोगों में दहशत

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2020 - 11:01 AM (IST)

नंगल: नंगल-भाखड़ा मुख्य मार्ग पर तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। नंगल के नजदीक बी.बी.एम.बी. के बरमला चैक पोस्ट से कुछ ही दूरी पर बस में सवार कुछ लोगों ने दिन-दिहाड़े पुली नंबर 14 के पास एक तेंदुए को देखा और तुरंत उसकी फोटो को अपने कैमरो में कैद कर लिया। देखते ही देखते तेंदुए की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इस खबर के फैलते ही उस रास्ते से आने-जाने वाले और नजदीक के गांवों में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो चुका है।

जहां तेंदुए को देखा गया उससे कुछ ही दूरी पर घनी आबादी वाले कई गांव हैं। मुख्य मार्ग पर सुबह और शाम को सैर करने वाले आते हैं। गांव तरसूह के सरपंच विजय शर्मा ने इस संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि इसकी जानकारी जंगलात विभाग को दे दी गई है। उन्होंने विभाग से खूंखार तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लाने और ठोस कदम उठाने की मांग भी की है। 

Edited By

Sunita sarangal