भारी मात्रा में चंडीगढ़ बिकने वाली शराब बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jun 26, 2018 - 10:40 AM (IST)

नवांशहर(मनोरंजन): काठगढ़ पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर एक डस्टर कार को काबू करके उसमें से चंडीगढ़ बिकने वाली भारी मात्रा में शराब बरामद की है। काबू कि गई डस्टर कार के शीशों के आगे-पीछे आर्मी लिखा हुआ था। पुलिस का मानना है कि इसकी आड़ में गोरखधंधा चलाया जा रहा था। पुलिस ने कथित आरोपी के खिलाफ एक्साइज एक्ट के अधीन मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

मामले के जांच अधिकारी ए.एस.आई. रामपाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति चंडीगढ में बिकने वाली शराब एक गाड़ी में भरकर बलाचौर की ओर आ रहा है। इस पर पुलिस ने काठगढ़ मोड़ पर विशेष नाकाबंदी करते हुए गाड़ी को चालक समेत काबू कर लिया। तलाशी लेने पर कार से 93 बोतलें पावर स्टार व्हिस्की तथा 70 हॉफ मोटा संतरा के  बरामद हुए।

काबू किया गया कथित आरोपी इस बारे में कोई न परमिट, न कोई अन्य दस्तावेज पुलिस को दिखा सका। ए.एस.आई. रामपाल ने बताया कि काबू की गई गाड़ी के शीशे के आगे-पीछे आर्मी लिखा हुआ था। पुलिस ने कथित आरोपी केबल सिंह के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।

Vatika