एन.जी.टी. ने सतलुज दरिया में अवैध माइनिंग से हो रहे नुक्सान का लिया जायजा

punjabkesari.in Thursday, Feb 21, 2019 - 11:48 AM (IST)

रूपनगर/श्री आनंदपुर साहिब (विजय): दरिया सतलुज में पिछले लंबे समय से अवैध माइनिंग के चल रहे गोरखधंधे और इससे दरिया में बने एक किलोमीटर लंबे पुल को पहुंच रहे नुक्सान संबंधी समाचार 'पंजाब केसरी में प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की टीम ने उक्त स्थान का जायजा लिया। राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एन.जी.टी.) से गौरव गहलोत और पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड से एक्सियन सुरेन्द्र सिंह मठाड़ू और दिनेश कुमार की टीम ने दरिया सतलुज के गांव अगमपुर और सवाड़ा आदि स्थानों का दौरा किया।

इस दौरान टीम ने दरिया सतलुज में माइनिंग माफिया द्वारा की गई खुदाई की मपाई भी की और कई स्थानों पर यह खुदाई करीब 23 से 35 फीट नीचे तक मापी गई। इस संबंध में आंकड़े नोट किए गए। टीम ने माइनिंग माफिया द्वारा दरिया में की गई माइनिंग से जहां करीब 1 किलोमीटर लंबे हाई लैवल पुल को पैदा हुए खतरों का भी जायजा लिया। प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के एक्सियन सुरेन्द्र सिंह मठाड़ू ने कहा कि वह माइनिंग विभाग की फाइलों का अध्ययन करने के बाद अपनी रिपोर्ट जल्द ट्रिब्यूनल को सौंप देंगे।
 

Anjna