ऋण संबंधी केस पेंडिंग न रखे जाएं

punjabkesari.in Tuesday, Sep 25, 2018 - 10:58 AM (IST)

रूपनगर (कैलाश): जिला रूपनगर में बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लेने के लिए लीड बैंक यूको द्वारा मिनी सचिवालय के कमेटी रूम में आयोजित 163वीं जिला स्तरीय जायजा व जिला सलाहकार कमेटी की बैठक के दौरान डी.सी. डा. सुमित जारंगल ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में डी.सी. ने विभिन्न योजनाएं डेयरी विकास, बागवानी, पशुपालन अनुसूचित जाति व कबीले, भूमि विकास, वित्तीय निगम, जिला देहात एजैंसी आदि किए गए कार्यों का लेखा-जोखा लिया। 

उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में बैंकों का अहम रोल है। इसलिए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु गंभीरता से प्रयास किए जाएं। उन्होंने हिदायत की कि ऋण संबंधी केस पैंडिंग न रखे जाएं। संबंधित केसों का एक माह के भीतर निपटारा किया जाए, जबकि जरूरतमंद व्यक्तियों को ऋण मुहैया करवाए जाएं। उन्होंने रूपनगर सैंट्रल को-आप्रेटिव बैंक की ग्रामीण ब्रांचों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाने को प्रेरित किया। उन्होंने हिदायत की कि भविष्य में किसी भी बैंक की प्राप्ति 50 प्रतिशत से कम न हो। बैठक के दौरान बैंक के चीफ जिला मैनेजर सुशील कुमार शर्मा ने बताया कि 30 जून तक कृषि सैक्टर के लिए 56839.61 लाख रुपए के ऋण, मध्यम वर्गीय सैक्टर के लिए 21070.567 लाख तथा अन्य प्राथमिक व्यवसायों के लिए 7442.53 लाख रुपए के ऋण देते हुए 70 प्रतिशत लक्ष्य को हासिल किया गया है। 

bharti