लंपी स्किन बीमारी का कहर, चपेट में आई दर्जन से अधिक गऊएं

punjabkesari.in Tuesday, Aug 09, 2022 - 10:37 AM (IST)

नूरपुरबेदी (भंडारी): पशुओं में पाई जाने वाली लंपी स्किन बीमारी ने आखिरकार नूरपुरबेदी क्षेत्र के गांवों में दस्तक दे दी है। गांव सुक्खेमाजरा स्थित एकमात्र सरकारी गौशाला (कैटल पाऊंड) में जांच के दौरान लगभग आधा दर्जन से अधिक गऊओं के इस बीमारी की चपेट में आने संबंधी पता चला है। जिस उपरांत अब 300 से अधिक पशु धन की देखरेख करना प्रबंधकों के लिए बड़ी चुनौती बन गया है। जिला प्रशासन द्वारा इस गऊशाला के संचालक लगाए गए मस्त बाबा शाम जी समाधि वाले धार्मिक स्थल झज्ज के मुख्य प्रबंधक अनमोलका नंद ने बताया कि उक्त बीमारी के तेजी से फैलने का पता लगने पर जब उनके द्वारा संगत को साथ लेकर गौशाला में सभी पशुओं की जांच की गई तो लंपी स्किन रोग से पीड़ित करीब 7 गऊओं की शिनाख्त हुई है।

उन्होंने बताया कि तुरंत इसका पता चलने पर उक्त गऊओं को अन्य गऊओं से अलग कर दिया गया तथा इसकी सूचना वैटर्नरी अधिकारियों को दी गई। उन्होंने बताया कि इस गौशाला में 300 से अधिक पशु हैं। जिनकी इस बीमारी से संभाल करना एक चुनौती बन गया है। उन्होंने कहा कि संगत के सहयोग से वह सभी पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए हर संभव प्रयत्न कर रहे हैं। मक्खी एवं मच्छरों से बचाव के लिए गौशाला कांप्लेक्स में जिस स्थान पर पानी जमा होता है, को भी सीमेंट से पक्का करवाया जा रहा है।

डाक्टरों की टीम ने किया गौशाला का दौरा

उक्त रोग के फैलने का पता लगने पर डूमेवाल के वैटर्नरी अधिकारी डा. हरतेग सिंह ने गौशाला का दौरा किया तथा बीमारी से पीड़ित गऊओं का प्राथमिक इलाज किया। उन्होंने बताया कि कुछ दिन और बीमारी से पीड़ित पशुओं का पता लगाया जाएगा। इसके उपरांत तंदुरुस्त पशुओं को इस बीमारी से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी की दवाई की डोज दी जाएगी। उन्होंने प्रबंधकों को साफ-सफाई का ध्यान रखने तथा इन पशुओं के लिए हर प्रकार की अलग व्यवस्था करने की भी हिदायत की। विभाग के डिप्टी डायरेक्टर बहादर सिंह ने भी फोन करके प्रबंधकों को हर संभव इलाज तथा दवाई मुहैया करवाने का भरोसा दिलाया।

ए.डी.सी. ने गौशाला में फौगिंग मशीन भेजने का दिया भरोसा

मस्त बाबा शाम जी महाराज लोक भलाई सेवादल झज्ज के अध्यक्ष एवं गौ रक्षा आयोग के जिलाध्यक्ष बलजीत सिंह मैसी ने फोन करके ए.डी.सी. रूपनगर सोना थिंद को बताया कि गौशाला में स्प्रे के लिए तुरंत फोगिंग मशीन की जरूरत है, जिससे अन्य पशुओं को मक्खी-मच्छरों के हमले से बचाया जा सके। इस मौके पर ए.डी.सी. थिंद ने प्रबंधकों को जल्द किसी नगर कौंसिल से फोगिंग मशीन उपलब्ध करवाने का भरोसा दिया।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News