वेटलैंड में पानी न होने के कारण प्रवासी पक्षियों ने किया पलायन, पक्षी प्रेमियों व पर्यटकों में भारी निराशा

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 10:34 AM (IST)

रूपनगर : सतलुज दरिया में पानी के बंद किए जाने के कारण रूपनगर से कटली तक बने वेटलैंड के सूखने के चलते प्रवासी पक्षियों ने अब अपना डेरा रूपनगर से उठा लिया है, जिससे जहां सैंकड़ों मील दूरी तय करके रूपनगर वेटलैंड में पहुंचने वाले पक्षी अब पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों को नजर नहीं आ रहे। उन्होंने अब अपना पलायन नंगल स्थित वेटलैंड की तरफ कर लिया है।

जानकारी अनुसार रूपनगर में हर वर्ष सर्दियों के मौसम में वेटलैंड पर लगभग 4000 के करीब प्रवासी पक्षी आते हैं, जिनमें 30-40 अलग-अलग प्रजातियों के पक्षी शामिल होते हैं। प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए रूपनगर में करोड़ों रुपए खर्च करके वर्ड वाच सैंटर भी स्थापित किया गया है लेकिन दरिया में पानी की बंदी के चलते इस बार पर्यटकों तथा पक्षी प्रेमियों की प्रवासी पक्षियों को देखने की उम्मीदों पर पानी फिर गया है।

सूत्रों अनुसार उक्त प्रवासी पक्षी जो नवंबर-दिसंबर में वेटलैंड पर पहुंचने शुरू हो जाते हैं तथा मार्च तक यहीं पर रुकते हैं लेकिन अब वेटलैंड पक्षियों के बिना सूना पड़ा है। जिस कारण पक्षी प्रेमियों को इस बार भारी निराशा का सामना करना पड़ रहा है।

क्या कहते हैं वन विभाग के अधिकारी

इस संबंध में जब वन विभाग के जिला रेंज अधिकारी मोहन सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दरिया में पानी न होने के कारण वेटलैंड में जो पक्षी आए थे वह अब नंगल की तरफ पलायन कर चुके हैं। विभाग द्वारा हर वर्ष पक्षियों की गिनती की जाती है, लेकिन इस बार पक्षियों के न होने के कारण पक्षियों की गिनती का कार्य स्थगित कर दिया गया है और रूपनगर को छोड़कर नंगल वेटलैंड में आज प्रवासी पक्षियों की तथा उनकी प्रजातियों की गिनती की जा रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash