मुख्यधारा में लौटने वाले नशा पीड़ितों को सरकार देगी रोजगार : विधायक अंगद

punjabkesari.in Wednesday, Jul 11, 2018 - 04:49 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): विधायक अंगद सिंह ने कहा कि मिशन तंदुरुस्त पंजाब तहत नशा पीड़ितों को पूर्ण उपचार उपलब्ध करवाया जाएगा तथा प्रदेश सरकार समाज की मुख्य धारा में लौटने वाले पीड़ितों को रोजगार का प्रबंध भी करेगी ताकि वे आर्थिक तौर पर सुदृढ़ होकर अपने परिवार की मदद करने के योग्य बन सकें।

विधायक अंगद आज गांव हंसरों में घर-घर हरियाली स्कीम तहत पौधे रोपित करने तथा आटा-दाल स्कीम तहत लाभपात्रियों को गेहंू का वितरण करने के अवसर पर अपने विचार रख रहे थे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा नशों को पूरी तरह से रोकने के लिए बड़े ही सख्त फैसले लिए जा रहे हैं जिसके तहत कई पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करके स्पष्ट संकेत दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि पंजाब को नशामुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री की ओर से संबंधित क्षेत्र के एस.डी.एम., डी.एस.पी. तथा थाना प्रमुख की जिम्मेदारी तय की है जिससे नशा तस्करों को गिरफ्तार करने में तेजी आएगी। इस अवसर पर वन रेज अधिकारी रघवीर सिंह, ब्लाक अधिकारी नरिन्दर सिंह, सरपंच हरविन्दर सिंह आदि उपस्थित थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News