भाखड़ा नहर पर अनसेफ पुल नए सिरे से बनाने को लगाए जाएंगे टैंडर : सांसद तिवारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 14, 2020 - 03:20 PM (IST)

रूपनगर(विजय): समीपवर्ती गांव माजरी गुज्जरां के बाबा घोड़ी वाले स्थान पर लोहड़ी का वार्षीक समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि सांसद मनीष तिवारी ने माथा टेक कर गुरु महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि लोहड़ी का त्यौहार देश भर में उत्साहपूर्वक मनाया जाता है।

सांसद तिवारी ने कहा कि जल्द ग्रामीण बस स्टैंडों पर सीमैंटिड बैंच मुहैया करवाए जाएंगे। भाखड़ा नहर पर जिस पुल की मियाद पूरी हो चुकी है और प्रशासन ने उसे अनसेफ घोषित कर दिया है। वहां पर नए सिरे से पुल बनाने को लेकर टैंडर लगाए जाएंगे। इस संबंधी पुल को लेकर डिजाइनिंग हो चुकी है।सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि उक्त गांव में सोलर लाइटें कुछ ही दिनों में लगा दी जाएंगी। उन्होंने ग्राम पंचायत को कहा कि पिछले समय में जो रेलवे फाटक बंद कर दिए गए थे उनके संबंध में पंचायत द्वारा प्रस्ताव डाल कर दिया जाए ताकि यह मामला लोकसभा में उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि लोकसभा हलका आनंदपुर साहिब को विकसित करने को लेकर शुरूआत हो चुकी है और इसे किसी भी सूरत में रुकने नहीं दिया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News