चुनावों के दौरान पैसे, शराब की बांट और गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी : डी.सी.

punjabkesari.in Tuesday, Sep 11, 2018 - 12:46 PM (IST)

रूपनगर (विजय): जिले की एक जिला परिषद तथा 5 पंचायत समितियों के चुनावों के दौरान चुनाव आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करना यकीनी बनाया जाए। जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर डा. सुमीत जारंगल ने मिनी सचिवालय के कमेटी रूम में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों से बैठक के दौरान कहा कि चुनाव आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार के तहत ही होगा तथा किसी भी राजनीतिक पार्टी की धक्केशाही बर्दाश्त नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या होगी तो वह सीधे उनसे शिकायत करे। चुनावों के दौरान किसी किस्म के पैसे, शराब व गुंडागर्दी न की जाए। इस मौके पर चुनाव ऑब्जर्वर अश्वनी कुमार ने कहा कि पंचायत समिति रूपनगर, नूरपुरबेदी तथा श्री आनंदपुर साहिब चुनावों के दौरान यदि किसी को कोई समस्या पेश आती है तो वे उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं। इसी प्रकार पी.सी.एस. राजदीप कौर ने कहा कि श्री चमकौर साहिब तथा मोरिंडा में पेश मसलों के समाधान के लिए उनके फोन नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। इस मौके पर राजनीतिक पार्टियों  के प्रतिनिधि चरणजीत सिंह घई, जगदीश काजला, जरनैश सिंह भाऊवाल, जगजीत सिंह जग्गा, गुरदेव सिंह बागी, राम कुमार मुकारी, नवजीत सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे। 
 

bharti