देसी पिस्तौल व कारतूस सहित 2 मोटर साइकिल सवार गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Apr 16, 2019 - 04:54 PM (IST)

बंगा (चमन लाल/ राकेश): थाना सदर पुलिस की ओर से 2 देसी पिस्तौल सहित 2 मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को काबू कर मामला दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस संबंधी जानकारी देते थाना सदर पुलिस बंगा के इंचार्ज मोहन दास ने बताया कि वे दौराने गश्त सहित पुलिस पार्टी जिसमें ए.एस.आई. रछपाल सिंह, मुख्य सिपाही जगजीत सिंह, सिपाही धर्मिन्द्र सिंह, पंजाब होमगार्ड का जवान चमन लाल, जसविन्द्र सिंह गांव दुसांझ खुर्द में उपस्थित थे कि उन्हें किसी मुखबर विशेष ने सूचना दी कि मनदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी गांव जब्बोवाल, भाग सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी गांव मीरपुर जट्टां जिला शहीद भगत सिंह नगर दोनों बिना नंबर वाले पल्सर मोटर साइकिल पर सवार होकर अवैध हथियार के साथ गांव दुसांझ खुर्द समीप ठेका शराब किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं। 

उन्होंने बताया कि उक्त सूचना पर विश्वास करते हुए जब उक्त स्थान पर पहुंचकर दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास से देसी पिस्तौल 32बोर और 315बोर और 4-4 कारतूस बरामद हुए। जिन पर कार्रवाई करते थाना सदर लाया गया। एस.एच.ओ. मोहन दास ने जानकारी दी कि उक्त दोनों ने शुरुआती पूछताछ दौरान बताया कि उन्होंने कुछ वर्ष पहले जसपाल निवासी फगवाड़ा और मोनूं निवासी बिंजो दो ट्रैवल एजेंटों को विदेश भेजने के  लिए पैसे दिए थे, अब वे न तो पैसे वापिस कर रहे हैं तथा न हीं उन्हें विदेश भेजा, बल्कि दोनों ट्रैवल एजैंट विदेश चले गए, और अभी उन्हें किसी ने जानकारी दी कि मोनूं विदेश से आया है, तो वे उक्त हथियार खरीद कर उसे डरा धमका कर अपने पैसे वापिस लेना चाहते थे। 

उन्होंने बताया कि मनदीप सिंह व भाग सिंह विरुद्ध अवैध हथियार रखने के अन्तर्गत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाही शुरु कर दी है। उक्त दोनों को आज माननीय अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ता कि उनके द्वारा किए अन्य वारदातों संबंधी पता लगाया जा सके।

Mohit