रैन बसेरे पर लगा रहता है ताला, सड़कों पर सोने को मजबूर हैं बेघरे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 19, 2022 - 10:24 AM (IST)

रूपनगर (कैलाश): रात्रि के समय सड़कों, फुटपाथों तथा रेलवे स्टेशनों आदि पर सोने वाले लोगों की सुरक्षा हेतु सुप्रीम कोर्ट द्वारा 5 मई 2010 को रैन बसेरा स्थापित करने के लिए आदेश जारी किए गए थे। जिसे पूरे देश में लागू किया जाना था, परंतु इसके बावजूद रूपनगर में बहुत से बेघरे लोग ऐसे हैं जो रात्रि के समय अपनी जान को जोखिम में डालकर रूपनगर-कीरतपुर साहिब राष्ट्रीय मार्ग पर बने फुटपाथों पर रात गुजारने के लिए मजबूर हैं।

भले ही नगर कौंसिल द्वारा ज्ञानी जैल सिंह नगर में स्थापित मुख्य जलघर के बीच एक नाईट शैल्टर स्थापित किया गया है, परंतु इस संबंधी लोगों को जानकारी ना होने के कारण यहां पर कोई आता-जाता नहीं है और अक्सर रैन बसेरे पर ताला लगा रहता है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त रैन बसेरा जलघर के बीच सुनसान जगह में होने के कारण लोगों को इसकी जानकारी नहीं है और दिन के समय भी लोग वहां जाने से घबराते हैं।

सूत्र बताते हैं कि उक्त रैन बसेरा में 8 बैड लगे हैं परंतु उक्त रैन बसेरा महीने में 1-2 बार ही लोगों के सोने के लिए खुलता है। इस संबंध में शहर के समाजसेवी चेतन शर्मा, जे.के. जग्गी, अश्विनी शर्मा, बलदेव अरोड़ा ने बताया कि रैन बसेरा संबंधी लोगों तक जानकारी पहुंचाने के लिए नगर कौंसिल को विभिन्न स्थानों पर बोर्ड लगाने चाहिएं।

जिला अस्पताल में रैन बसेरा का कार्य एक वर्ष से पड़ा है बंद

जानकारी के अनुसार नगर कौंसिल द्वारा जिला अस्पताल में आने वाले रोगियों के परिजनों व अन्य लोगों की सुविधा हेतु स्वास्थ्य विभाग की कालोनी में रैन बसेरा का निर्माण कार्य गत वर्ष शुरू किया गया था, परंतु उक्त कार्य को नींव खोदने व पिल्लरों के लिए सरिया खड़ा करने के बाद बंद कर दिया गया था। जिस कारण वर्षा के दिनों में जहां खोदी गई नीवों में पानी जमा हो जाता है वहीं सरिया भी जंग के कारण खराब हो रहा है। शहर के उक्त समाजसेवियों ने उक्त बंद पड़े कार्य को भी तुरंत चालू करने की मांग की है, ताकि अस्पताल में आने वाले लोगों को रैन बसेरा की सुविधा मिल सके।

क्या कहते हैं एस.एम.ओ.

इस संबंध में जब जिला अस्पताल के एस.एम.ओ. डा. तरसेम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रैन बसेरा के लिए नगर कौंसिल को लगभग 2500 स्केयर फुट जगह स्वास्थ्य विभाग की कालोनी में मई 2021 में दी गई थी। उसके बाद का कार्य नगर कौंसिल द्वारा किया जाएगा।

क्या कहते हैं नगर कौंसिल के ई.ओ.

दूसरी तरफ जब इस संबंध में नगर कौंसिल के ई.ओ. अमनदीप सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैटीरियल ना मिलने के कारण कार्य ठप्प पड़ा है। इस संबंध में संबंधित ठेकेदार को निर्देश जारी कर दिए गए हैं तथा उक्त प्रोजैक्ट लगभग 40-45 लाख रुपए का है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kalash