पुराने हो चुके आटो रिक्शा फैला रहे प्रदूषण, पर्यावरण को कर रहे दूषित

punjabkesari.in Wednesday, Jan 18, 2023 - 10:31 AM (IST)

रूपनगर : शहर में चल रहे पुराने आटो रिक्शा प्रदूषण फैलाने तथा लोगों के लिए परेशानियों का कारण बने हुए हैं। इस संबंध में लोगों ने रोष प्रकट करते हुए बताया कि जबसे चंड़ीगढ में पुराने आटो रिक्शा बंद किए गए हैं तब से रूपनगर में पुराने आटो रिक्शा चालकों की बाढ़ सी आ गई है।

उन्होंने बताया कि पुराने हो चुके आटो रिक्शा जहां अधिक धुआं छोड़कर लोगों को परेशान कर रहे हैं, वहीं वातावरण को भी दूषित कर रहे हैं, लेकिन इस तरफ पुलिस प्रशासन व सिविल प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने बताया कि बहुत से पुराने आटो चालकों के पास न तो कोई कागज होते हैं और न ही उनके पास पाल्यूशन सर्टिफिकेट होता है, लेकिन इसके बावजूद उक्त आटो रिक्शा चालक नियमों को ताक पर रखते हुए सड़कों पर दौड़ते रहते हैं।

लोगों ने रोष पूर्वक कहा कि जब ट्रैफिक पुलिस नाका लगाकर चैकिंग करती है तो उस समय कार चालकों, दो पहिया वाहन चालकों को रोककर चैक किया जाता है। उनके कागज भी देखे जाते है परंतु उसी समय आटो रिक्शा चालक वहीं आराम से निकल जाते हैं। इसके अतिरिक्त सूत्रों अनुसार कुछ आटो रिक्शा चालकों के पास ड्राइविंग लाइसैंस तक नहीं होता और जब भी कोई सवारी उन्हें दिखती तो बिना सोचे समझे सड़क के बीच में ही ब्रेक लगा देते हैं, जिससे अन्य वाहन चालकों में दुर्घटना का भय भी बना रहता है।

इस संबंध में शहर के समाजसेवी बलदेव अरोड़ा, मदन गुप्ता, राजकुमार कपूर, महिंद्र सिंह ओबराय व अन्य शहर निवासियों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि आटो रिक्शा चालकों की भी ट्रैफिक नियमों के तहत जांच पड़ताल की जाए और नियमों की उल्लंघना करने वाले आटो रिक्शा चालकों पर बनती विभागीय कार्रवाई की जाए।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News