पुलिस की कार्रवाई, डोडे चूरा पोस्त सहित एक व्यक्ति गिरफ्तर
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 06:20 PM (IST)
नवांशहर (त्रिपाठी): थाना सदर नवांशहर की पुलिस ने 2 किलो 500 ग्राम डोडे चूरा पोस्त सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। ए.एस.आई. रछपाल राम ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दौरान गश्त संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तलाश में थाना सदर नवांशहर से गांव हियाला से होते हुए गांव घक्केवाल की ओर जा रही थी कि घक्केवाल हैड के नजदीक एक व्यक्ति खड़ा दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देख कर घबरा गया तथा अपने हाथ में पकड़ा बोरा प्लास्टिक अपने पास रख कर बैठ गया।
थानेदार ने बताया कि संदेह के आधार पर उक्त व्यक्ति को काबू करके जब पास रखे प्लास्टिक थैले की जांच की तो उसमें से 2 किलो 500 ग्राम डोडे चूरा पोस्त बरामद हुए। थानेदार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान बीरबल उर्फ बीरा पुत्री सूरती राम निवासी गांव बघौरा थाना सदर नवांशहर के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एन.डी.पी.एस. के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

