लगातार बढ़ रहे ऑनलाइन ठगी के मामले, अब ऐसे बनाया व्यक्ति को शिकार

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 06:23 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): ऑनलाइन आइटम की सेल का व्यवसाय करने के झांसे में लेकर 2.98 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साइबर क्राइम पुलिस को दी शिकायत में अभिमन्यु शर्मा पुत्र शिव कुमार निवासी नवांशहर ने बताया कि उसे टेलीग्राम एप पर मैसेज आया था कि वह ई-कामर्स बूस्ट कंपनी के एजेंट है।

उक्त कॉलर ने उसे बताया कि वह ऑनलाइन आइटम की सेल बढ़ाने की रेटिंग डालते है तथा उन्होंने उसे उनके साथ काम करने का ऑफर दिया। जिसकी सहमति देने के बाद दीप्ति नाम की लड़की ने अपनी वेबसाइट पर उसका खाता खोल कर उसके खाते में 10 हजार रुपए का बोनस डाल दिया।
इसके बाद उसने 30 आइटमों की रेटिंग डाली तो उसके बाद 6523 रुपए का कमिशन आ गया तथा उसके वर्किंग खाते में 16,523 रुपए हो गए तथा उसने सारे पैसे निकलवा लिए। 

शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उन्होंने कुछ दिन के बाद उसे 22,502 रुपए डालने के लिए कहा ताकि उसे अधिक कमिशन आ सके तथा उनके कहने पर पैसे डाल दिए। उसने बताया कि उसने पूर्व की भांति रेटिंग डाली तो उसके खाते में 39987 रुपए हो गए। इसके बाद उन्होंने अधिक कमिशन लेने के लिए उसे 35 हजार डालने के लिए कहा, जिसके बाद उसने पैसे डाल दिए। उसने बताया कि उक्त दीप्ति ने उसे बताया कि वह उनके खास ग्राहक बन गए है तथा उसे अब 2 राऊंड खेलने का मौका मिलेगा। उसने बताया कि उसने आइटम पर रेेटिंग डालनी शुरू कर दी। जिस पर उसे आफर आया कि खाते में 73,041 रुपए डालोगे तो खाते में 1,35,219 रुपए आ जाएंगे। उसने बताया कि उक्त राशि डालने पर उसके खाते में 1,51,669 रुपए हो गए। जिसके बाद उसका दूसरा राऊंड शुरू हो गया।

उन्होंने उसे 1,67,703 रुपए डालने के लिए कहा जिसका उसे 3,43,286 रुपए मुनाफा आने का भरोसा दिया। शिकायतकर्त्ता ने बताया कि उनकी ओर से उसी दिन 10 हजार रुपए डाल दिए। तथा शेष राशि 1,57,717 उनके दिए खाता नंबर में डाल दी। उसने बताया कि उक्त कंपनी ने उसे स्पैशल बूस्ट देते हुए 4,76,945 रुपए डालने पर 8,50,064 होने की झांसा दिया। उसने बताया कि उसे शंका होने पर जब पता किया तो उसे ज्ञात हुआ कि उक्त जालसाजों ने ई-कामर्स बूस्ट कंपनी के नाम पर उसके साथ 2,98,260 रुपए की धोखाधड़ी की है।

पुलिस को दी शिकायत में उसने अपनी राशि वापिस करवाने तथा आरोपियों के खिलाफ कानून को तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने उक्त शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ आई.टी. एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News