भारत विकास परिषद नवांशहर व कपूरथला के अधिकारियों की बैठक आयोजित

punjabkesari.in Tuesday, Sep 18, 2018 - 01:19 PM (IST)

 नवांशहर (त्रिपाठी): भारत विकास परिषद की नवांशहर तथा कपूरथला यूनिट की एक बैठक का आयोजन नवांशहर के आर.के. आर्य कालेज में संगठन मंत्री सुरेश जैन की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में भारत विकास परिषद की ओर से किए जा रहे कार्यों की चर्चा करते हुए संगठन मंत्री ने समूह सदस्यों को ग्रामीण क्षेत्र के प्रोजैक्ट तैयार करके कार्य करने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि गांव को गोद लेकर प्रोजैक्ट शुरू करना अधिक कारगर हो सकता है। किसानों को अधिक दवाइयां तथा खाद के प्रयोग से जागरूक करने के अतिरिक्त उन्हें अन्य कृषि सहायक धंधे अपनाने तथा फल-सब्जी व फसलों के उचित मूल्य हासिल करने के लिए मंडीकरण की महत्ता से अवगत करवाया जाए।

संगठन मंत्री ने गांवों की लड़कियों को उच्च शिक्षा हासिल करने तथा व्यावसायिक कोर्सों संबंधी जानकारी देने के लिए कहा ताकि वह आत्मनिर्भर बन सकें। बैठक में नशे, दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या जैसी सामाजिक कुरीतियों को खत्म करने के लिए भी प्रयास करने पर बल दिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय मंत्री निवासी विहानी, डा. राजेश मनन क्षेत्रीय सचिव, डा. अनिल कालिया, एडवोकेट जे.के. दत्ता, सुरेंद्र शर्मा, मनोहर लाल, विकास नारद एडवोकेट, कंवलजीत सिंह, विपिन ढींगरा, चंद्र मोहन शर्मा इत्यादि उपस्थित थे। 

bharti