अधिक से अधिक पौधे लगाने से ही ओजोन परत की होगी सुरक्षा : भट्टी

punjabkesari.in Monday, Sep 17, 2018 - 01:25 PM (IST)

नवांशहर(मनोरंजन): रविवार को वातावरण संभाल सोसायटी द्वारा चंडीगढ़ रोड पर पौधे लगा कर सोसायटी सदस्यों ने विश्व ओजोन दिवस मनाया। इस अवसर पर सोसायटी के महासचिव तरलोचन सिंह, चेयरमैन राजन अरोड़ा, सचिव गुरविंदर सिंह भट्टी व डा. नितिन मित्तल ने बताया कि दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण व पेड़ों की कटाई तथा कुदरत के साथ हो रही छेड़छाड़ के कारण ग्लोबल वार्मिंग व वायुमंडल में स्थित ओजोन परत को नुक्सान पहुंच रहा है। 

उन्होंने बताया कि 15 साल पुराने व्हीकल, फैक्टरियां, कारखानों से निकलने वाला धुआं वायुमंडल में जाकर ओजोन परत को खतरा पहुंचा रहा है। इन सभी प्रकार के प्रदूषण को पौधे लगा कर काफी हद तक कम किया जा सकता है। सोसायटी सदस्य तरसेम लाल, ओम प्रकाश चोपड़ा, हरीश गर्ग, दविंदर ने कहा कि ओजोन परत के कारण ही सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणें रुक जाती हैं। अगर ओजोन परत नष्ट होती है तो सूर्य से निकलने वाली पराबैंगनी किरणों से जमीन पर रह रहे मनुष्य, जीव जंतु को भयानक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके लिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगा कर पर्यावरण शुद्ध रखने की जरूरत है। मौके पर अमरजीत, गुरविंदर सिंह व कुलदीप भूषण भी हाजिर रहे।

bharti