पी.डब्ल्यू.डी. ने बिना मैटीरियल के बेलदार को भेज दिया गड्ढे भरने

punjabkesari.in Tuesday, Oct 16, 2018 - 11:00 AM (IST)

रूपनगर (कैलाश): सिविल अस्पताल चौक के समीप मुख्य मार्ग पर पड़े गड्ढे को भरने के लिए आज पी.डब्ल्यू.डी. द्वारा एक बेलदार को केवल कस्सी देकर ही भेज दिया गया, जिसके पास गड्ढे भरने हेतु न कोई सामग्री थी तथा न ही मिट्टी। जानकारी के अनुसार शहर की मुख्य सड़क पर सैंकड़ों गड्ढे पड़े हैं परंतु कुछ गड्ढे ऐसे हैं जो रोजाना हादसों का कारण बन रहे हैं, जिसके मद्देनजर सिविल अस्पताल चौक में पड़े एक बड़े गड्ढे को विभाग के एक कर्मचारी को खाली कस्सी देकर भेज दिया गया।

संबंधित बेलदार ने पहले तो सड़क पर बिखरे ईंट व पत्थरों को इकट्ठा किया व उसे गड्ढे में डाला और फिर समस्या आई मिट्टी डालने की। संबंधित कर्मचारी अस्पताल के साथ पड़ी मिट्टी बार-बार खोद कर लाता रहा। दूरी अधिक होने के कारण एक दुकानदार ने उसे बाल्टी दी। तभी एक रेहड़ी वाले की मदद से रेहड़ी में मिट्टी भर कर लाई गई तथा गड्ढे में डाल कर उसे कर्मचारी द्वारा समतल किया गया। 

bharti