पंजाब सरकार की मेरा गांव मेरी शान मुहिम से जुडऩे लगे लोग

punjabkesari.in Tuesday, Aug 21, 2018 - 12:52 PM (IST)

मुक्तसर साहिब (तनेजा, दर्दी): पंजाब सरकार द्वारा शुरू की मेरा गांव मेरी शान मुहिम से जिले के लोग जुडऩे लगे हैं। गांवों के नौजवान विद्यार्थी व क्लब अपने स्तर पर अपने गांवों की दशा संवारने लगे हैं। पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई मेरा गांव मेरी शान मुहिम के तहत एक मोबाइल एप्लीकेशन स्वच्छ पंजाब लांच की गई है। जहां कोई भी गांवों की स्वच्छता के लिए की जा रही गतिविधियां अपलोड कर सकता है। सबसे अच्छे गांव, स्कूल, अस्पताल, क्लब को जिला स्तर पर नकद पुरस्कार दिए जाने हैं। जिले के डी.सी. एम.के. अरविंद कुमार ने जिले के समूह गांवों के लोगों को अपील की है कि वे अपने गांवों को इस मुहिम के दौरान साफ-सुथरा बनाकर व अपनी गतिविधियां स्वच्छ पंजाब मोबाइल एप पर अपलोड करें। डी.सी. ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा 31 अगस्त तक स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 करवाया जा रहा है। इसलिए अपने जिले को वोट करने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 मोबाइल एप अपने मोबाइल पर डाऊनलोड करके अपने जिले मुक्तसर के लिए वोट करें ताकि जिले को अग्रणी जिला बनाया जा सके। 

उन्होंने कहा कि मेरा गांव मेरी शान मुहिम के तहत गांव महाबद्धर के स्पोर्ट्स  क्लब ने न सिर्फ गांव में सफाई करवाई है, बल्कि गांव में सड़कों के नाम, बिजली के खंभों पर अच्छे संदेश लिखे हैं व गांव में नए पौधे लगाए हैं। क्लब के नौजवानों ने खेल स्टेडियम में भी सफाई की है। इसी तरह पक्की टिब्बी के सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रिंसिपल अनुपमा धूडिय़ा की अध्यक्षता में गांव में सफाई अभियान चलाया। भलाईआना गांव की गुरमति प्रचार कमेटी द्वारा भलाईआना से गुरुद्वारा गुप्तसर साहिब तक सड़क की सफाई की गई है अब यहां पौधे लगाए जाने हैं।

bharti