’पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर के सरहदी क्षेत्र के लोग बिना हथियारों से हमारी सुरक्षा कर रहे हैं’

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 01:14 PM (IST)

रूपनगर(विजय, कैलाश,भंडारी,शर्मा): पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा जम्मू-कश्मीर के आतंकवाद पीड़ित परिवारों के लिए राहत सामग्री भेजने के लिए शुरू की गई विशेष मुहिम तहत इस बार राहत सामग्री का 542वां ट्रक भेजने के लिए सेवा समिति चैरीटेबल सोसायटी रणजीत एवेन्यू रूपनगर द्वारा विशेष समारोह का आयोजन किया गया। 

सोसायटी के प्रधान डा. जे.एस. कंवर ने बताया कि राष्ट्रीय संत महंत मोहन गिरि जी महाराज सरथली वाले, स्वामी दयाल दास बौड़ी साहिब (काठगढ़ वाले) तथा संत बाबा अवतार सिंह जी टिब्बी साहिब वाले, पंजाब केसरी कार्यालय रूपनगर के इंचार्ज विजय शर्मा की देखरेख तथा समिति के समूह मैंबरों के सहयोग से आयोजित किए गए विशेष समारोह में पंजाब केसरी ग्रुप के मुख्य संपादक विजय चोपड़ा जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जबकि रूपनगर के प्रमुख समाजसेवी डा. आर.एस. परमार, पार्षद एवं पूर्व कौंसिल प्रधान अशोक कुमार वाही, कांग्रेसी नेता रमेश गोयल, सिविल सर्जन डा. एच.एन. शर्मा, राजेश वासुदेवा, धीरज गोयल, भारत भूषण गुप्ता, सतीश जगोता दून वैल्फेयर सोसायटी नूरपुर बेदी के प्रमुख मैंबर पंडित राम तीर्थ शर्मा विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुए।

इस मौके पर विजय चोपड़ा जी ने कहा कि इसमें कोई शक नहीं कि दुश्मन से लोहा मनवाने के लिए देश की सरहदों पर भारतीय सेना के हथियारबंद जवान तैनात हैं। लेकिन पंजाब तथा जम्मू-कश्मीर के सरहदी क्षेत्रों में बसते लोग बिना हथियारों से हमारी सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरहदी इलाकों का कहना है कि विधायक एवं सांसद सिर्फ वोट मांगने के लिए ही आते हैं। उसके बाद कोई मंत्री उनकी तरफ मुंह तक नहीं करता। उन्होंने कहा कि सरहदी क्षेत्रों के लोग हर समय मौत के साये में अपनी जिंदगी व्यतीत कर रहे हैं। सरहदी क्षेत्रों के लोग अपनी प्राथमिक सुविधाओं से भी वंचित हैं। ऐसी हालत में सरहदी क्षेत्रों में कोई विवाह के लिए लड़की देने के लिए तैयार नहीं।

पंजाब केसरी ग्रुप को जरूरतमंदों की सहायता के लिए लोगों से मिल रहा पूर्ण सहयोग
श्री विजय चोपड़ा जी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के आतंकवाद पीड़ितों के लिए पंजाब केसरी ग्रुप द्वारा राहत सामग्री भेजने की जो मुहिम शुरू की है, उसको सफल बनाने के लिए लोगों द्वारा भरपूर योगदान मिल रहा है। उन्होंने मोहाली की आशा रानी का उदाहरण देते हुए कहा कि अपने पति की इच्छा पूरी करने के लिए उक्त महिला ने अपने 14 लाख 80 हजार के गहने इस मुहिम के लिए पंजाब केसरी ग्रुप को दान दिए हैं। उन्होंने कहा कि राहत सामग्री के अब तक जो 541 ट्रक भेजे जा चुके हैं, उसमें 90 फीसदी योगदान पंजाब के लोगों का है। उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब तथा इन्नरव्हील क्लब जैसी पंजाब की सैंकड़ों समाजसेवी संस्थाएं सरहदी क्षेत्रों के आतंकवाद पीड़ितों की समस्याओं को समझते हुए दिन-रात उनकी सहायता में लगी हुई हैं।

इसके अलावा श्री विजय चोपड़ा जी द्वारा देश के अन्य ज्वलंत मसलों संबंधी विचार पेश किए गए। श्री विजय चोपड़ा जी ने कहा कि देश की अदालतों में इस समय सबसे अधिक मुकद्दमे डिवोर्स के पैंडिंग हैं। उन्होंने कहा कि अकेले पंजाब में ही 28 हजार मुकद्दमे डिवोर्स के पैंडिंग हैं। एन.आर.आई. युवक हमारी लड़कियों को शादी का झांसा देकर सबसे अधिक बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के साथ-साथ बेटी बसाओ की तरफ भी ध्यान देने की जरूरत है।

श्री विजय चोपड़ा जी ने कहा कि पंजाब में इस समय बुजुर्गों की दशा भी बहुत खराब है। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों को अपना बुढ़ापा सुखमय करने के लिए अपनी प्रॉपर्टी बच्चों के नाम नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरहदी क्षेत्र के लोगों की समस्या को हल करने के लिए सरकारें भी सकारात्मक भूमिका का निर्वाह नहीं कर रही हैं। उन्होंने कहा कि इस समय पंजाब के गांवों तथा शहरों का नौजवान वर्ग सिस्टम से दुखी होकर विदेशों में बसने के लिए विवश हो रहा है। यह भी देश के लिए बहुत बड़ी चुनौती है।

सोसायटी ने एक दर्जन बुजुर्गों तथा लगभग एक दर्जन होनहार बच्चों का करवाया सम्मान
सेवा समिति चैरीटेबल सोसायटी रणजीत एवेन्यू रूपनगर द्वारा श्री विजय चोपड़ा जी द्वारा जहां 80 साल से अधिक आयु के करीब एक दर्जन बुजुर्गों का सम्मान करवाया गया, जिनमें के.डी. कौशल, कश्मीरी लाल कपूर, प्रेमनाथ कपूर, मेहरचंद शर्मा, हरि सिंह, मनोहर लाल चोपड़ा, हरबंस लाल वासुदेवा, स्वर्ण सिंह, श्रीमती सुरजीत कौर, प्रेमचंद गुप्ता, कृष्ण चंद्र, प्यारे लाल व अजीत राम सैनी शामिल थे। इसी तरह सोसायटी द्वारा एशियाई खेलों में भारत को स्वर्ण व कांस्य पदक जीताने वाली रूपनगर की खिलाड़ी खुशी सैनी व जैसमीन कौर को भी सम्मानित किया गया। इसी प्रकार बोर्ड की परीक्षाओं में 90 फीसदी अंक लेने वाले होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया।

जिनमें डी.ए.वी. पब्लिक सीनियर सैकेंडरी स्कूल रूपनगर की श्रेया, रिया, जसमीत कौर, किरण कुमारी, मुस्कान शर्मा, शालिनी यादव, अन्नू राणा व मनप्रीत कौर, रोहित सैनी सरकारी स्कूल बजरूड़, ईशा वर्मा सरकारी कन्या स्कूल रूपनगर, हरदीप सिंह सरकारी स्कूल भक्कू माजरा, ओम भारद्वाज सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल रूपनगर तथा आदित्य कुमार त्रिपाठी जी.जी.एस.एस.टी.पी. स्कूल नूहों कॉलोनी शामिल थे। समारोह दौरान उक्त सोसायटी द्वारा 3 जरूरतमंद परिवारों को राशन व जरूरी सामग्री भेंट की गई। जिनमें मीता रानी, बिमला देवी व रमा देवी शामिल थीं।

लगभग एक दर्जन संस्थाओं ने किया श्री विजय चोपड़ा जी का सम्मान
इस मौके पर रूपनगर शहर में आने के लिए जहां सेवा समिति चैरीटेबल सोसायटी रणजीत एवेन्यू रूपनगर द्वारा उनका सम्मान किया वहीं रूपनगर शहर की लगभग एक दर्जन संस्थाओं द्वारा श्री विजय चोपड़ा जी का सम्मान किया गया। जिनमें गोपाल गौशाला गौसेवा समिति, लहरीशाह मंदिर कमेटी, इन्नरव्हील क्लब, लायंस क्लब, गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल, नयना जीवन ज्योति क्लब, रोटरी क्लब, रूपनगर प्रैस क्लब, पंडित राम तीर्थ दून वैल्फेयर सोसायटी, हरे कृष्ण संकीर्तन मंडल, शिव प्रभात फेरी कमेटी मेहता शिवाला, सनातन धर्म सभा रूपनगर, श्री शिव कुटिया मंदिर नदीपार स्वामी कमेटी रूपनगर, कलगीधर कन्या पाठशाला, कृष्णा मंदिर कमेटी रूपनगर आदि शामिल थे।

इस मौके पर सेवा समिति चैरीटेबल सोसायटी रणजीत एवेन्यू रूपनगर के पदाधिकारियों में मुख्य प्रबंधक एवं पंजाब केसरी कार्यालय रूपनगर के इंचार्ज विजय शर्मा, प्रधान डा. जे.एस. कंवर, कर्ण कुमार ऐरी, मनजीत सिंह, सौरव शर्मा, घनश्याम अग्रवाल, एच.एन. शर्मा, एस.पी. शर्मा, सी.एस. सैनी, सुरेश वासुदेवा, सतपाल शर्मा, सुनील कुमार, एम.एल. गुप्ता, के.सी. चोपड़ा, मुकेश कुमार, एन.के. अवस्थी, राजेश भाटिया, राज कुमार, तेजेन्द्र चोपड़ा, निर्मल कुमार, बलविन्द्र सिंह गिल, प्यारे लाल, अमरजीत सिंह सेठी, कैलाश आहुजा, राकेश कुमार, सुरेन्द्र कौर, प्रिया शर्मा, कुसुम चड्ढा, मोनिका सरीन, नीलू शर्मा, प्रतिभा सैनी तथा  डी.ए.वी. स्कूल की प्रधानाचार्य संगीता रानी विशेष रूप से मौजूद थीं।

समारोह में इन्होंने भी रखे अपने विचार
समागम दौरान संत बाबा अवतार सिंह, स्वामी दयाल दास जी तथा संत बाबा मोहन गिरि जी के अलावा अन्य कई शख्सियतों द्वारा दान तथा सेवा के विषय पर अपने विचार पेश किए गए। जिनमें पंडित रामतीर्थ शर्मा, सिविल सर्जन डा. एच.एन. शर्मा, मूलराज शर्मा, वी.पी. सैनी, तेजेन्द्र चोपड़ा, डी.ए.वी. स्कूल रूपनगर के अध्यापक सुनील शर्मा, मंच संचालक मनजीत सिंह तथा के.डी. कौशल मुख्य रूप से मौजूद थे।

Edited By

Sunita sarangal