नाबालिगा को भगाने के मामले में Police Action, आरोपी खिलाफ मामला दर्ज
punjabkesari.in Saturday, Jun 03, 2023 - 04:52 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): नाबालिगा को विवाह का झांसा देकर बहला-फुसला कर ले जाने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस की दी शिकायत में एक महिला ने बताया कि उसकी लड़की (आयु 15 वर्ष) गत 26 मई को रात करीब साढे 11 बजे घर में बिना किसी को कुछ बताए चली गई है, जिसकी रिश्तेदारों तथा जान-पहचान वालों के जहां तलाशी की गई, परन्तु वह कही भी नहीं मिली। महिला ने कहा कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर बहला-फुसला कर ले गया है। पुलिस को दी शिकायत में उसने अपनी लड़की को बरामद करने तथा आरोपी के खिलाफ कानून के तहत बनती कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।